माली टोला में कनकई नदी से कट गया मकान घर छोड़कर निकले पीड़ित परिवार। |
किशनगंज (बिहार)- (विजय कुमार,अकील आलम)/ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ में माली टोला में कनकई नदी से 57 घर नदी में विलीन हो चुका है।इस वर्ष लगातार हो रही बारिस व नदियों में आ रही बाढ़ के कारण माली टोला में कनकई नदी से 57 घर नदी में कट कर विलीन हो गया।वहीं रेतुआ नदी से भोरहा पंचायत स्थित धापर टोला में 3 घर एवं चिल्हनियाँ पंचायत के संथाल टोला देवरी में 7 घर नदी में कट कर विलीन हो गया है। वहीं कनकई नदी में माली टोला में 57 घर कट कर नदी में समा गये।गुरुवार को विधायक तौसीफ आलम ने माली टोला मटियारी पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया।उन्होंने उन 57 पीड़ित परिवारों से मिला। जिनका घर माली टोला में नदी में कट कर विलीन हो गया है।उनकी समस्याओं से रूबरू होकर विधायक तौसीफ आलम ने उन्हें राहत दिलाने का भरोसा दिलाया है।
इधर प्रखंड पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित एवं सीओ शिवजी भट्ट ने माली टोला के 57 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया।वहीं पीड़ित परिवारों में अब्दुल सलाम,मो०दिलावर, मो०मतीन,मु०गुल सेहरा, मो०कासीम, मो०कैशर, मो• हसीम,मो• नौसाद,मो• इस्तियाक,मो• मुस्ताक,मो• मुस्तकीम,गुलाम,सलेतुन निशा,मो अंजर,मो• मंजर,मो• मजहर आलम,नजाम, मसीम एवं मो• अख्तर ने बताया माली टोला मटियारी में कनकई नदी 2017 से ही कटाव कर रही है।लेकिन यहाँ कटावरोधी कार्य अबतक शुरू नहीं हुआ।स्थानीय प्रशासन व विधायक कटाव से बेखबर रहे।जिसके कारण देखते ही देखते 57 घर कनकई नदी में विलीन हो गया।कटाव जारी है फिरभी यहाँ अबतक कटावरोधी कार्य शुरू नहीं हुई है।
सीओ शिवजी भट्ट ने बताया माली टोला में कनकई नदी से 57 घर कट कर नदी में विलीन हुआ है।सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी गई है।पीड़ित परिवारों के बीच ढाई किलोग्राम चुड़ा, एक किलोग्राम चना, पांच सौ ग्राम चीनी और प्लस्टिक वितरण किया गया है।माली टोला में कटावरोधी कार्य के लिए जल निसरन विभाग की टीम पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है।
0 Comments