Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

टेढ़ागाछ: प्रखण्ड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी खतरे में, पंचायत समिति सदस्यों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव-Kishanganj Times



किशनगंज (बिहार)- टेढ़ागाछ प्रखण्ड प्रमुख मिस्बाबुल हक एवं उपप्रमुख शांति देवी के खिलाफ मंगलवार को 12 पं समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बीडीओ को ज्ञापन दिया है।पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर सरकारी योजनाओं की राशि का दुरुपयोग सहित और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन देने वाले पंचायत समिति सदस्यों में तरन्नुम नाज,बिंदेश्वर साह,रामेश्वर प्रसाद सिंह,प्रमिला देवी,गौरी देवी,सोहाना प्रवीण,संजीदा खातून,सीता देवी,विपत लाल मंडल,केसर रजा,आरफा नाजमीन एवं परवेज आलम शामिल थे।
ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए अविश्वास लगाने की यह दूसरी घटना है।पूर्व में 2018 में भी प्रखंड प्रमुख तरन्नुम नाज पर अविश्वास लगाया गया था।इस तरह से तरन्नुम नाज के बाद टेढ़ागाछ के प्रखंड प्रमुख की कुर्सी मिस बाबुल को मिली थी,लेकिन एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लगाकर पंचायत समितियों ने कुर्सी छिनने की वकायत शुरू कर दिया है।इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए आधा से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मिसबाबुल हक एवं उपप्रमुख शांति देवी के विरुद्ध एक जुट हो गए हैं।ऐसे में प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी जानी तय है।अब देखना है प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के लिए विश्वास जुटाने में कौन सफल होते हैं।

Post a Comment

0 Comments