सड़क का शिलान्यास करते विधायक व अन्य। |
- किशनगंज (बिहार)- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जदयू विधायक नौशाद आलम ने मंगलवार को स्कूल के चारदीवारी सहित कुल चार योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। मंगलवार को सर्वप्रथम विधायक श्री आलम ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोंगामहल्ला में बनने वाली चारदीवारी का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। विद्यालय का चारदीवारी का निर्माण 5 लाख 80 हजार के लागत से तैयार होगा। दूसरा शिलान्यास प्रखंड के धनतोला पंचायत के पंचायत सरकार भवन का हुआ इसके निर्माण में 1 करोड़ 14 लाख की लागत आएगी।
चारदीवारी का शिलान्यास करते विधायक। |
तीसरा धनतोला पंचायत अंतर्गत सीमा सड़क से अवध बिहारी के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास और चौथा करूवामनी पंचायत के हनुमान चौक से तेलीभिट्ठा की शेष भाग में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास जदयू विधायक श्री आलम ने किया। इस मौके पर गोंगामैला स्कूल में चारदीवारी का शिलान्यास करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनों का पिटारा खोल दिया है ताकि हमारे राज्य के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में कोई कठिनाई नहीं हो इसीलिए हमारे सरकार ने सभी स्कूलों में सुलभ शौचालय व चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित रहें। इस मौके पर विधायक नौशाद आलम,पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह,मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार,पैक्स अध्यक्ष अभिषेक चौधरी,अंसार आलम, मोहम्मद शकील,उप मुखिया इसराइल आलम,सोहेल अख्तर,शहाबुद्दीन, दोस्त मोहम्मद, शिक्षक सनोव्वर अख्तर,मेराज रजा, नसीरुद्दीन,नसीम अख़्तर,तनवीर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments