किशनगंज (बिहार)- चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कैसे हो इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा। चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान फेस मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि राजनीतिक पार्टियां बिहार में चुनाव के लिए तैयारी में जुटी है साफ है कि आयोग इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है। गाइडलाइन में कहा गया है कि डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी।
कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मतदाताओं को वोटिंग से ठीक पहले दस्ताने (ग्लव्स) दिए जाएंगे। मतदाताओं को मास्क लगाना होगा,अगर पहचान के लिए जरूरत पड़ी तो उन्हें चेहरे से मास्क हटाना होगा। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा ऐसे में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में चुनाव कराये जाने की संभावना है।
उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन-
1. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर नामांकन का फॉर्म उपलब्ध होगा, जहां जाकर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद संभावित उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र का प्रिंट ले सकेंगे। रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करने से पहले वे अपने नामांकन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।
2. उम्मीदवार एफिडिफिट भी ऑनलाइन ही भरेंगे,यह फॉर्म भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। शपथपत्र को नोटरी या अटेस्टेड करवाने के बाद उसे नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करना होगा।
3. उम्मीदवार सिक्यूरिटी मनी भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, हालांकि यहां उनके पास कैश जमा करने की सुविधा भी दी गयी है।
4. उम्मीदवार के पास नामांकन के लिए निर्वाचक प्रमाणपत्र लेने का विकल्प होगा।
0 Comments