Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

विधायक ने कोरोड़ो की लागत से निर्माण होने वाले छः सड़को का शिलान्यास और एक विद्यालय के चहारदीवारी का लोकार्पण किया-Kishanganj Times

शिलान्यास करते विधायक व अन्य।

किशनगंज (बिहार) मुजाहिद आलम/ किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा में शायद की ऐसा कार्य होगा जो अछूता होगा।विकास की बहार कहे जाने वाले ठाकुरगंज विधानसभा में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। हत्ता की लोगो ने विधायक नोशाद आलम को विकास पुरूष का नाम दिया है।स्थानीय विधायक नोशाद आलम ने बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधिवत रूप छः सड़को का शिलान्यास किया। इसी दौरान मध्य विद्यालय बेहबुलडांगी के चहारदीवारी का लोकार्पण किया। जिसमे बेहबुलडांगी स्कूल से मोकिम टोला होता हुआ गोथड़ा स्कूल तक ढेर किलोमीटर, मदरसा चमने इस्लाम से मोकिम टोला तक सात सौ चालीस फिट, जनता हाट से नेजागच्छ तक ढेढ़ किलोमीटर, पिपरिथान से निचान बस्ती तक दो किलोमीटर, मालगाछ से लाठगाछ तक दो किलोमीटर, एवं खोंसीडांगी से पतीलाभाषा तक दो किलोमीटर सड़क का शिलान्यास विधिवत तरीके से किया। शिल्यानस समाहरोह में विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड में एक भी कच्ची सड़क बाकी नही रहेगा। सभी सड़को को मुख्यालय से सम्पर्क किया जाएगा। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत अधिकतर सड़के बन चुका है दो दर्जन से ज्यादा सड़को का कार्य शुरू हो चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य बाधित जरुर हुए है ,परन्तु एनडीए की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। वही समाहरोह में विधायक प्रतिनिधि अजमल सानी,बुलंद हासमी,फ़िरोज़ अंजुम,जाकिर हुसैन,प्रल्हाद सरकार,ग़ुलाम साबरी,ग्यास सरवर,रफीक आलम,मोकिमुद्दीन,अब्दुल बारी,तोशिफ रजा,सद्दाम हुसैन,तनवीर नोशाद,ताहिर हुसैन,ग़ुलाम इरशाद,फजलुर्रहमान,जमालुद्दीन,मुनाजिर हुसैन,आशिफ रजा फारूक आजम, फैयाज आलम आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments