Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

जुर्माना वसूलना मुख्य उद्देश्य नहीं है लेकिन लोगों को यातायात नियमों के साथ खुद के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है- कुमार आशिष,एसपी-Kishanganj Times



किशनगंज (बिहार)- किशनगंज सदर थाना की पुलिस के द्वारा अगस्त माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से अब तक 2.25 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर सदर थाना पुलिस लगातार शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन जांच की जा रही है।इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बाइक को भी जब्त कर जांच की जा रही है।इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में अवैध तरी़के से पार्किंग किये गए वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है।शहर के डेमार्केट चौक, पूरब पाली, फरिगोड़ा चेक पोस्ट, बहादुरगंज मोड़ चेकपोस्ट, हलीम चौक आदि जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों से जुर्माना वसूला जा रहा है।पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि पर्व को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। जुर्माना वसूलना मुख्य उद्देश्य नहीं है लेकिन लोगों को यातायात नियमों के साथ खुद के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि बैंकिग आवर के समय बिना नंबर के अपाचे व पल्सर बाइक पर विशेष नजर रखने का निर्देश सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments