Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

दिघलबैंक के सभी बीएलओ के साथ उप विकास आयुक्त ने की बैठक,दिए कई अहम निर्देश-Kishanganj Times

बीएलओ के साथ बैठक करते डीडीसी,बीडीओ,बीईओ व अन्य।


-किसी को परेशान करना हमारी मकसद नही है, आपको और हमे मिलकर विधानसभा चुनाव को संपन्न कराना है-डीडीसी

किशनगंज (बिहार)- शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ उप विकास आयुक्त सह निर्वाचित पदाधिकारी मनन राम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिये,हम सभी को मिलकर शत प्रतिशत कार्य को अंजाम देना है। वही बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी मनन राम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव होनी है इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है जिसमे बीएलओ का अहम रोल होता हैं। कोई भी चुनाव हो उसका बीएलओ रीढ़ होता हैं। जैसे जैसे मतदान का दिन करीब आएगी ऐसे ऐसे आपकी जवाबदेही बढ़ती जाएगी। इसलिए हमेशा सभी बीएलओ को तैयार रहने की बात कही गयी।
बैठक में मौजूद अधिकारी व बीएलओ।

 उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव अलग परिस्थितियों में होनी है क्योंकि पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा हैं इसी बीच बिहार में चुनाव होनी है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है। हम सबको अपने आपको सुरक्षित रखते हुए कार्य करना है। उप विकास आयुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 में जो प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से आये हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में नही है सब का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ देना है। 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर एवं दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाने की बात डीडीसी ने कही। बैठक में सभी बीएलओ को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए, साथ ही बीएलओ को बूथ का नजरी नक्शा,बूथ की स्थिति व बूथ का भवन कैसा है, बूथ पर बिजली, शौचालय, शेड की व्यवस्था है या नहीं पर भी रिपोर्ट देने की बात कही।
 बैठक में डीडीसी ने सभी बीएलओ को बीएलओ पंजी संधारण,बीएलओ आई कार्ड बनाने,फार्म 6, 6क, 7, 8 तथा 8क का अच्छी तरह जांचकर निष्पादन करना,आने वाले स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने सहित कई अहम दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी सह निर्वाचित पदाधिकारी मनन राम,बीडीओ पूरन साह,पीओ तहसीन अंजुम,बीईओ सुधा कुमारी,बीएलओ सुभोजित सिंह,इमरान आलम,कामरान परवेज,कृष्ना,शशिभूषण, प्रकाश कुमार,अमर सिंह,राजीव रॉय, हसनैन मंजर,इंद्र देव,साबिर नजामोद्दीन,एहतशामुल हक,अरशद आलम सहित प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments