Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: भारत नेपाल सीमा पर अलग-अलग जगहों पर तस्करी के यूरिया के साथ तस्कर धराया- Kishanganj Times

जब्त सामान के साथ धराये युवक।

किशनगंज (बिहार)- इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12 वीं वाहिनी की सी कंपनी बालुबाड़ी बीओपी के जवानों ने बीते दिनों सीमा पर तस्करी के 56 बोरा खाद (यूरिया) के साथ दो तस्कर आरोपी सहित एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पिलर संख्या 133 के पास भारतीय क्षेत्र के बालुबाड़ी आदिवासी टोला के समीप कुछ लोगों द्वारा यूरिया को स्टॉक कर नेपाल ले जाने के फिराक में था।  पिलर संख्या 133 के समीप जवान गस्ती पर थे। इसी दौरान  सीमा पर गस्त कर रहें जवानों ने कार्यवाही करते हुए मौके से 56 बोरा यूरिया एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दो तस्कर को जवानों ने धर दबोचा। हालांकि अन्य तस्कर  मौके से रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। जब्त सामानों एवं धराये तस्करों को किशनगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

वही दूसरा मामला में एसएसबी 12 वीं बटालियन एफ कंपनी बीओपी डूबाटोली के जवानों ने मंगलवार को भारत से नेपाल की ओर ले जाये जा रहे सात बोरा यूरिया जब्त किया है। एसएसबी के जवानों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जवानों ने तस्करी में उपयोग में 4 साइकिल सहित 3 तस्करी के आरोपी नेपाली नागरिकों को भी पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मंगलवार की सुबह जब एसएसबी के जवान सीमा पर गश्ती दे रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे जवानों की नजर कुछ लोगों पर पड़ी जो साइकिल पर युरिया बांधकर तेजी के साथ नेपाल कि ओर जाने के फिराक में था तभी जवानों ने आवाज लगाते हुए उन्हें रूकने को कहा तो वे लोग साइकिल छोड़कर भागने लगे।जबकि इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल भी रहा जबकि तीन अन्य युवकों को एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा और सभी को दिघलबैंक कैंप ले आये। तीनों पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है। जब्त सामानों को किशनगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments