जिलाधिकारी से मिलते जीप प्रतिनिधि |
किशनगंज (बिहार)- ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकश से उनके कार्यालय वेश्म में मुलाकात कर ज़िले में नदी कटाव व कटाव से विस्थापित परिवार को हो रहे समस्या से अवगत कराया। श्री आलम ने डीएम से प्रत्येक नदी कटाव से विस्थापित परिवार को जीआर राशि देने,पक्का व कच्चा मकान तथा झोपड़ि के लिए आपदा मुवावजा देने का मांग किया। साथ ही प्रत्येक परिवार को भविष्य में घर बनाने के लिए पाँच डिसमिल सरकारी ज़मीन देने का भी आग्रह किया। जिसपर ज़िला पदाधिकारी महोदय ने तुरंत अंचलाधिकारी बहादुरगंज को फोन कर विस्थापित परिवार को प्लास्टिक शेड और सूखा राशन देने का आदेश दिया एवं एकाउंट अपडेट करने को कहा। हमारी मांग पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि तत्काल हम सभी विस्थापित परिवार को 6000 जीआर राशि व मकान क्षति का आंकलन कर मुवावजा देंगे तथा भविष्य में सरकारी जमीन चिन्हित कर विस्थापित गरीब परिवार को ज़मीन देने पर भी करवाई की जाएगी। पूर्व में किये गए फ्लड फइटिंग कार्य के इलावे निशन्द्रा पंचायत के खाड़ीटोला मुसलडांगा, सखुआबाड़ी, मुसलडांगा, गोवालटोली पथरघटटी, माली टोला मटियारी इत्यादि स्थानों पर फ्लड फइटिंग कार्य करवाने का भी आस्वाशन दिए। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबल करने का भी माँग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले में नदी कटाव एक बड़ी समस्या है, हमारी पूरी कोशिश रहेगी गाँव को कटने से बचाया जाए। हमारी संवेदना नदी कटाव से विस्थापित परिवार के साथ है।
0 Comments