बैठक में मौजूद डीएम व अन्य |
किशनगंज (बिहार)- कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न महामारी व आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किए गए तैयारियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में की । डा. अमित ने प्रजेंटेशन के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और बताया कि जिला में अब तक कोरोना से मात्र 12 मरीजों की मुत्यू हुई है और रिकवरी रेट 81.6% व मोरोटेली रेट 0.5% है। इस प्रकार यहां स्थिति अच्छी है। किशनगंज जिला के चिन्हित निजी चिकित्सकों , अध्यक्ष, सचिव,आई एम ए, व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना महामारी काल में आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोविड-19 टेस्टिंग स्ट्रेटजी,उसका इंपैक्ट,समीक्षा , कोविड हेतु विशेष अस्पताल ,बेड , होम आइसोलेशन पर मुख्यत: चर्चा हुई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी निजी व सरकारी चिकित्सकों को इस महामारी काल में सहयोग, सामूहिक प्रयास का अनुरोध किया गया तथा कहा कि जिला प्रशासन को बाढ़ के साथ अन्य आपदा यथा कोरोना महामारी झेलना पड़ा है। इस कारण विकासात्मक कार्य में प्रगति धीमी हो गई है। वर्तमान चुनाव को लेकर आम जनता के साथ विकासात्मक सहित सरकारी कार्य संचालन हेतु कोविड प्रोटोकॉल के साथ कार्य कराना आवश्यक है। सभी चिकित्सकों को सामाजिक दूरी के साथ,मास्क का प्रयोग करते हुए निर्बाध ओपीडी संचालन करने,लोगो में कोरोना को लेकर जागरूकता लाने में सहयोग का अनुरोध किया। सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में फ्लू कॉर्नर बनाए गए हैं।
चार वेंटिलेटर हाल ही में अधिस्थापित किए गए है। साथ ही हेल्पलाइन टोल फ्री नबंर 18003456621 व जिला नियंत्रण कक्ष 06456222375 का व्यापक प्रचार करने को कहा गया। मास्क लगाने हेतु सोशल अवरेनेस के साथ लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा गया। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में बिल्कुल सख़्ती रखी जाय। होम आइसोलेशन वाले मरीजों का सूक्ष्मता से अनुश्रवण कर स्वास्थ्य की देखभाल की जाए। विदित है कि जिला सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट व ट्रूनेट से कोविड जांच की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा जांच की जा रही है। एमजीएम मेडिकल अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच मशीन जल्द लग जाने पर जांच प्रारम्भ हो जाएगी। आज यानी 4 सितम्बर से जिले भर में मास्क उपयोग को लेकर जिले भर में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
0 Comments