(फाइल फोटो) |
किशनगंज (बिहार)- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग ही सबसे कारगर उपाय है। तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य जगह निकल पड़ते हैं। अब इसे ही कड़ाई से लागू करवाने के लिए किशनगंज जिला भर में आज से 10 दिनों तक सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 14 सितम्बर तक किशनगंज जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त टीमें जगह-जगह जांच करेंगी। डीएम ने सभी बीडीओ,सीओ और एसएचओ को निर्देश जारी कर दिया है। इसकी निगरानी का जिम्मा एसडीओ, एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारियों को दिया गया है। अगर जांच में बिना मास्क के पकड़े गए तो जुर्माना देना पड़ेगा।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला में 4 सितंबर से 14 सितंबर तक सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी डॉ• आदित्य प्रकाश ने दिया है। एसडीओ और बीडीओ को इसके लिए क्षेत्र में माइकिंग कराते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। दुकानदार या प्रतिष्ठान मालिक द्वारा आदेश का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
0 Comments