बैठक में मौजूद अधिकारी। |
किशनगंज (बिहार)- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बुधवार को डीआर दिए रचना भवन परिसर में बैठक आयोजित कर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाकर वर्ष 2020 - 21 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु चर्चा किया गया। प्री-मैट्रिक , पोस्ट- मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृति हेतु नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल द्वारा वर्ष 2020-21 में ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया को लेकर डीआरडीए के रचना भवन में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के डीपीओ व बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। उन्होंने कहा कि प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वर्ग 1-10 तक के विद्यार्थी इस योजना के पात्र हैं। वर्ग 1 को छोड़कर किसी भी कक्षा के वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख अधिकतम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी अभिभावक के अधिकतम दो बच्चे ही आवेदन कर सकते है। पोस्ट - मैट्रिक छात्रवृति हेतु मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वर्ग इन्टर , पॉलिटेकनिक , आईटीआई , बीए , बीएड , एमए, एमएड , पी एच डी एवं वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी इस योजना के पात्र है। सभी को विगत कक्षा के वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख अधिकतम होना चाहिए। मिन्स छात्रवृति हेतु मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों में तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत वैसे छात्र जिनका प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुआ है , वे इस छात्रवृति के पात्र है । वैसे छात्र जिनका नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नहीं हुआ है परन्तु उन्हें विगत कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। वे भी इस छात्रवृति योजना के पात्र होंगें । वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख पचास हजार अधिकतम होगा। किसी अन्य छात्रवृति योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला हो।छात्रवृति की राशि न्यूनतम एक हजार से अधिकतम तीस हजार तक है। ऑनलाइन आवेदन के बाद स्टूडेंट्स को हार्ड कॉपी अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना अनिवार्य है।
0 Comments