Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

दिघलबैंक: प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव,बैठक में कुल 23 में 13 समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया वोट-Kishanganj Times


किशनगंज (बिहार)| दिघलबैंक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी पर समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बलाए गए विशेष बैठक में तईस समिति सदस्यों में तेरह सदस्यों ने बैठक में भाग लेकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत  देकर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।  बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख अख्तरी बेगम ने की। जबकि प्रखंड प्रमुख पूनम देवी सहित 10 सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहा।बतातें चले कि 11 सितंबर को समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला के वरीय पदाधिकारीयों को आवदेन देते हुए प्रखंड प्रमुख पर कई आरोप लगाते हुए अपना अविश्वास जताते हुए विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी।
आज मंगलवार को एसडीएम सह पर्यवेक्षक के रूप में शाहनवाज अहमद नियाजी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह के मौजूदगी में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के करीब आधा घंटा देर से आरंभ हुआ। जहां लगाए गए आरोपों पर बैठक के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया गया। बैठक में उपस्थित सभी 13 सदस्यों मोहम्मद मिफ्ताहुल हक,रामानन्द सिंह, बीबी नजेफुन, तेजनारायण गिरी,बीबी गुलाबी, धीरेंद्र कुमार दास,संजोरा बेगम,अख्तरी बेगम,सुलना देवी,दरख्शा बेगम, सिकन्दर आजम,अफीकुर रहमान,कोकिला खातून ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया।
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि आज प्रखंड प्रमुख को लेकर विशेष बैठक आहूत की गई थी जिसमें प्रमुख खेमा के सदस्य अनुपस्थित थे। समय से उपरांत आधा घन्टा विलंब से बैठक शुरू किया गया बावजूद इसमे प्रमुख सहित 10 पंचायत समिति अनुपस्थित रहे। विशेष बैठक को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रखंड क्षेत्र के तीनों थाना की पुलिस मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments