चायनीज मटर के साथ गिरफ्तार युवक। |
किशनगंज (घनश्याम सिंह) |जिले के दिघलबैंक प्रखंड भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन एफ कंपनी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने बीती रात नाका गस्ती के दौरान 81 बोरी चायनीज मटर,तस्करी में प्रयुक्त 13 साइकिल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात पिलर संख्या 136 के समीप एसएसबी के जवान नाका गश्ती चला रहा था। जहां तस्कर पिलर संख्या 136 के समीप भारतीय क्षेत्र के 300 मीटर अंदर डुब्बाटोली कब्रिस्तान के समीप कमांडर सियाराम मीणा एवं अन्य जवानों ने कार्रवाई करते हुए तस्करी के 81 बोरा कुल 225 किलोग्राम चाइनीज मटर के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा जबकि तस्करी में प्रयुक्त 13 साइकिल को भी पकड़ा है। इस दौरान अन्य तस्कर जवानों को देख भागने में सफल रहा। धराय गए तस्करी की पहचान 40 वर्षीय इरफान अली पिता- सोहराब अली ग्राम रामपुर कलोनी थाना दिघलबैंक, 34 वर्षीय सफीकुल पिता- अब्दुल मतीन ग्राम- बैरबन्ना थाना दिघलबैंक और 26 वर्षीय हैदर अली पिता- सज्जाद अली ग्राम- सिंघीमारी थाना कोढोबाड़ी के रूप में हुआ है।जब्त सामानों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
0 Comments