जब्त सामान के साथ धराये युवक। |
किशनगंज (बिहार)| इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी ए कंपनी पलसा के जवानों ने सोमवार की देर शाम सीमा पर तस्करी के 38 बोरी चायनीज मटर के साथ दो तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रात करीब 8 बजे कमांडर एएसआई /जीडी चन्द्र वीर राय के नेतृत्व में एसएसबी के जवान पीलर संख्या 136/4 के समीप सीमा पर गस्त कर रहें थे। तभी कुछ लोग नेपाल की तरफ से अपने-अपने साईकिलों में बोरी को लादे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। जवानों की नजर पड़ते ही घेरते हुए दो तस्करी के आरोपी को धर दबोचते हुए मौके से 38 बोरी चायनीज मटर सहित 5 साइकिल को जब्त कर लिया। तस्करी के चायनीज मटर के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नैयर आलम और ऐनुल हक दोनों कुतवाभिट्ठा निवासी के रूप में हुई हैं। दोनों तस्कर सहित जब्त सामानों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
0 Comments