बैठक में शामिल डीएम व अन्य। |
किशनगंज (अकील आलम)|सभी निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग प्रशिक्षण कोषांग,विधि- व्यवस्था कोषांग, सामग्री कोषांग एवं पोस्टल बैलट कोषांग के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक किया गया। सभी कोषांग के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई तथा निर्वाचन संबंधी अधिसूचना निर्गत होने पर की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई। मतदान कर्मियो को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, उनकी बूथों पर प्रतिनियुक्ति, ईवीएम के रख रखाव,डिस्पैच ,पोस्टल बैलेट की तैयारी, आचार संहिता के मद्देनजर विधि व्यवस्था सहित कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में चुनाव तैयारी आदि की समीक्षा की गई। सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि अपने कार्यों और दायित्वों को भली भांति जान लें और तदनुसार निर्वहन करे। निर्वाचन संबंधी अधिसूचना निर्गत हो जाने के बाद सभी कर्मी चुनाव आयोग के अधीन हो जाते है और थोड़ी सी भी लापरवाही पर कार्रवाई हो सकती है। चुनाव तैयारी में पूरे मनोयोग से जुट जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार कृत कार्रवाई की सूचना निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा, सत्यापन कर आश्वस्त हो जाने की बात कही गयी।
0 Comments