प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश |
किशनगंज (अकील आलम)| शनिवार को समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तृतीय चरण के नाम वापसी की तिथि समाप्त होने व सभी अभ्यर्थियों को सिम्बोल आवंटन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने संवाददाताओं को संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि जिला में तृतीय चरण के अन्तर्गत चार विधान सभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के नाम वापसी की कल दिनांक 23/10/2020 को अंतिम तिथि थी। इन सभी विधान सभा क्षेत्र में 7 नवम्बर को मतदान होना है। जबकि मतगणना 10 नवम्बर को होगा।
तृतीय चरण में चुनाव होने वाले विधान सभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से संबंधित विवरणी निम्न प्रकार हैः-
52 बहादुरगंज 09, 53 ठाकुरगंज 10, 54 किशनगंज 20, 55 कोचाधामन 12 वही 54 किशनगंज विस के लिए दो अभ्यर्थी मो कलाम, जनता दल राष्ट्रवादी और श्री सादिक निर्दलीय के द्वारा अपना अभ्यर्थित्व यानी नाम वापस लिया गया। इस प्रकार किशनगंज विस में 22 की जगह 20 प्रत्याशियों की आम चुनाव 2020 में उम्मीदवारी रह गई। अन्य विस में कोई नाम वापसी नहीं हुआ है। पूर्व में ठाकुरगंज विस के एक प्रत्यासी का आवेदन तकनीकी त्रुटि से रद्द हुआ था। तृतीय चरण में चुनाव होने वाले सभी विधान सभा क्षेत्रो में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 1668 है। इस दौरान जिले के 11,27,341 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष 5,76,355, महिला 5,50,942 एवं ट्रांसजेंडर 44 है।
आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए जिले में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त एफएसटी तथा एसएसटी का गठन किया गया है। C-vigil app के माध्यम से जनता की भागीदारी भी आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए सुनिश्चित की जा रही है। विभिन्न चेकपोस्ट पर( भारत-नेपाल सीमा एवं अंतरजिला क्षेत्र) दंडाधिकारी भी तैनात हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्द्ध सैनिक बलो को एरिया डोमिनेशन हेतु भेजा है जिनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च के द्वारा काॅन्फिडेंस ब्लिडिंग का कार्य किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले प्रकाश में आने पर सम्बंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों से प्रेस को विस्तृत रूप से अवगत कराया यथा सिंगल विंडो सिस्टम ,रैली सभा आदि की अनुमति की प्रक्रिया कोविड 19 अनुपालन ,एमसीसी उलंघन पर कार्रवाई ,मतदान के दिन बूथ पर उपलब्ध फैसिलिटी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
0 Comments