Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

टेढ़ागाछ के विस्थापित परिवारों को नहीं मिला सहारा सड़क किनारे गुजर बसर कर रहें हैं बाढ़ पीड़ित-kishanganj Times


किशनगंज (विजय कुमार)| टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत के  माली टोला, डाकपोखर पंचायत के सिरनियाँ,चिल्हनियाँ पंचायत के आदिवासी टोला देवरी, हवाकोल पंचायत के हवाकोल मंडल टोला, धवेली पंचायत के दर्जन टोला एवं झुनकी मुसहारा पंचायत के धप्पर टोला के दर्जनों विस्थापित परिवार जमीन के अभाव में आज भी सड़क किनारे आसियाना बनाकर गुजर बसर करने पर विवश हैं।माली टोला मटियारी के गुलाम मुश्तफा, अब्दुल रज्जाक,मो० गुलसाद, मो० साजिद आलम एवं मो० सैफुल रहमान ने बताया इस वर्ष जुलाई के बाढ़ में उनका घर कनकई नदी के कटाव में विलीन हो गया था और वे विस्थापित होकर सड़क किनारे पहुँच गये।उस समय से वे बेघर हो कर मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें हैं।उन्हें अपनी जमीन नहीं है और नहीं पूँजी है,जो है बस उनका परिवार और उनका भगवान का दिया हुआ शरीर।वे मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहें है।उन्होंने बताया अबतक प्रशासन द्वारा चुड़ा,गुड़,चना एवं प्लास्टिक मिली है।उसके बाद से उनका हाल किसी ने नहीं पूछा।उन्हें किसी से सहारा नहीं मिला।ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ के इन पंचायतों के अलग-अलग गाँव के लगभग 100 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवार हैं,जो आज भी सड़क किनारे जीवन जीने को विवश हैं।

Post a Comment

0 Comments