Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

विधानसभा चुनाव: विस चुनाव को लेकर कल से होगा नामांकन,डीएम ने ली तैयारियों का जायजा-Kishanganj Times


 

 किशनगंज (अकील आलम) |  मंगलवार यानी 13 अक्टूबर 2020 से जिले के चार विधानसभा 52 बहादुरगंज,53 ठाकुरगंज,54 किशनगंज व 55 कोचाधामन में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के निमित्त नामांकन शुरू  होगा, तदनुसार नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 हेतु उक्त नाम निर्देशन के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा चारो विधानसभा के लिए नामांकन हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने 54 किशनगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी किशनगंज कार्यालय जाकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अनुमंडल कार्यालय में ही स्थित 52, बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- सह- डीसीएलआर किशनगंज के द्वारा नामांकन के लिए की गई तैयारी का भी जायजा लिया गया। अभ्यर्थियों और प्रस्तावकों के लिए निर्धारित प्रतीक्षा स्थल, ऑब्ज़र्वर के लिए कार्यालय कक्ष, कोवीड प्रोटोकॉल के आलोक में हैल्थ डेस्क समेत हेल्प डेस्क का मुआयना किया गया।

 तादुपरांत 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- सह- डीडीसी किशनगंज कार्यालय स्थित नामांकन की तैयारी को देखा गया और तैयारियों की सराहना की गई। तत्पश्चात 55 कोचाधामन के निर्वाची पदाधिकारी- सह -अपर समाहर्ता किशनगंज के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया। विदित हो कि नामांकन स्थल के आस-पास सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। किशनगंज विस, बहादुरगंज विस हेतु नामांकन अनुमंडल कार्यालय तथा ठाकुरगंज विस हेतु डीआरडीए स्थित डीडीसी के कार्यालय और कोचाधामन विस के लिए समाहरणालय स्थित अपर समहर्त्ता के कार्यालय में नामांकन हेतु अभ्यर्थी अधिकतम दो व्यक्ति के साथ आ सकते है। 

सभी नामांकन स्थल के 200 मीटर में सभी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगा।नाम निर्देशन का कार्य दिन 11 बजे से 3 बजे तक होगा।नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ मात्र दो व्यक्ति ही आ सकते है। कोविड के आलोक में नामांकन के समय किसी भी प्रकार की जुलूस की अनुमति नही होगी। धारा 144 का पूरी कड़ाई के साथ पालन करवाया जाएगा। मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। राष्ट्रीय दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक एवं निर्दलीय के 10 प्रस्तावक अनिवार्य होंगे। सभी नामंकन स्थल के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है,साथ ही दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ती की गई है।

Post a Comment

0 Comments