Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किए जा रहे ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन का डीएम ने लिया जायजा- Kishanganj Times



किशनगंज (अकील आलम) | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा  सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किए जा रहे ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन का जायजा लिया गया। उक्त रेंडमाइजेशन किशनगंज स्थित वेयर हाउस में चल रहा है। यह फर्स्ट रेंडमाइजेशन ऑनलाइन किया जाता है। तदुपरांत विधानसभावार विधानसभा के निर्वाची अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट दिया जाता है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि रेंडमाइजेशन सभी लोगों को पारदर्शी ढंग से देखने के लिए किया गया है। किशनगंज 54 विस में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 439 ,बहादुरगंज 52 विस में 435, ठाकुरगंज 53 विस में 431 तथा कोचाधामन 55 विधानसभा में 363 मतदान केंद्र है। अर्थात कुल 1668 मतदान केन्द्र (सहायक मतदान केंद्र सहित) बनाए गए है। फर्स्ट रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के अंतिम दिन विधानसभा वार सूचीबद्ध ईवीएम व वीवी पैट की संख्या स्पष्ट हो जाएगी।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उक्त प्रक्रिया सभी लोगों को संतुष्टि के लिए किया जाता है। इसमें किसी को कोई संकोच की जगह नहीं है। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी निष्पक्ष ,स्वच्छ एवं भयरहित वातावरण में किया जाएगा । सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सभी को करना है, मास्क का प्रयोग करना है, जिससे कोविड का संक्रमण नहीं हो सके ।उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हम सभी को करना है। इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments