किशनगंज (अकील आलम)| जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में किशनगंज जिला के सभी सीओ उपस्थित थे। इस बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, लगान वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी,भू दान ,सरजमीं सेवा आदि के बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा की गई। समाहर्ता के द्वारा न्यायिक वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया गया।लगान वसूली में प्रगति नहीं होने पर समाहर्त्ता ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सीओ को निर्देश दिया कि हल्कावार कर्मचारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर समीक्षा करे तथा एक सप्ताह में इसमें प्रगति लाएं तथा अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार को इसके अनुश्रवण का निर्देश दिया गया।बैठक में सैरात बंदोबस्ती,पंचायत सरकार भवन,सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक संरचना व विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की समीक्षा व अनुश्रवण हेतु एसडीएम तथा ऑनलाइन मुटेशन,अभियान बसेरा, दखल दहानी, वासगीत पर्चा, भू अर्जन व भू लगान वसूली के मामलो को समीक्षा व अनुश्रवण हेतु डीसीएलआर को आदेश दिया गया।
अंचल अधिकारियों द्वारा अमीन की समस्याओं पर समाहर्ता किशनगंज के द्वारा अमीन की आवश्यकतानुसार टैगिंग हेतु अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया। किशनगंज व बहादुरगंज में अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित सीओ को सख्त निर्देश दिया गया तथा एक सप्ताह में निराकरण का निर्देश दिया गया। इस बैठक में समाहर्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व सह डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता, निदेशक डीआरडीए,सभी सीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments