किशनगंज:- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आज आईसीडीएस सम्बन्धित जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना के निमित समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। समिति के सभी सदस्यों की उपस्थित में राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें निम्न बिन्दुओं पर मुख्यताः समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया।
*जिला स्तरीय अभिसरण कार्ययोजना (DCAP) 2020 -21 तैयार करने हेतु विभाग वार स्तिथि -*
1. आंगनवाडी केन्द्रों के आधारित संरचना का मूल्यांकन करना (Infrastructural Gap) - मनरेगा के तहत नए आंगनवाडी केंद्र के निर्माण की अधतन स्थिति, शौचालय की अद्यतन स्थिति- सम्बंधित विभाग – DRDA, ICDS
2. जल नल योजना के तहत सभी आंगनवाडी केन्द्रों तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराना- PHED
3. आंगनवाडी केन्द्रों में 1800 रुपए स्वच्छ जल उपलब्ध के लिए दिया गया था, इसकी अधतन स्थिति परियोजनाओं से लिया जाना है-ICDS
4. VHSND प्रत्येक माह 14 तारीख को सभी आंगनवाडी केन्द्रों में किया जाना है और इसकी रिपोर्ट जिला प्रोग्राम कार्यलय में उपलब्ध कराया जाना है- ICDS
5. आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा अतिकुपोषित बच्चे (SAM) का चयन कर NRC में रेफेर करना है एवं प्रत्येक माह इसकी समीक्षा की जानी है- Health /ICDS
6. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी LS को महिला एवं बच्चों से सम्बंधित बीमारियों का प्रशिक्षण दिया जाना है-Health /ICDS
7. T.H.R. के वितरण का गुणवात्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाना है- ICDS
स्वास्थ्य विभाग के MOIC एवं जिला पदाधिकारी ने सम्बन्धित पदाधिकारियों को त्वरित कार्य करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य और सदस्य सचिव उपस्थित थे।
0 Comments