विधायक को धमकी देने वाला ,चढ़ा पुलिस के हत्थे।
पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार आरोपी युवक। |
किशनगंज (बिहार )- शहरों के गलियारों में या फिर गांव देहात के इलाकों में बस एक हीं चर्चा कि -मास्टर साहब ने सबका भला किया ,फिर भी उन्हें गाली और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकियां ।और यहाँ से लेकर वहाँ तक ,कोचाधामन से दिल्ली तक से मिल रहे फोन काल्स पर बस एक हीं बात ,जिसकी लोग घोर निंदा कर रहे हैं ।हलांकि किशनगंज पुलिस ने अपना पहले शिकार को कब्जे में ले लिया है और दूसरों के लिए जाल बिछा रखी है।
जैसा कि अखबारों की सुर्खियां ,सोशल मिडिया के हेड लाईनों से एक बात तो साफ हो जाती है कि --मुजाहिद आर्थात कोशिश करने बाला ।और यह बात भी सौ फीसदी सही है कि -आग लगी ,दुर्घटना हुई ,रोड जाम ,किसी की मौत हुई और इलाके में होने बाले सभी तरह के सुख दुख में पहले उन तक पहुंचने बालों में मर्दे मुजाहिद का हीं नाम सामने आता है ।फिर वह अंधेरी रात हो ,कड़क धूप का आलम हो मास्टर मुजाहिद वहाँ तक पहुंचते जरुर हैं ।इन बातों को सिंघिया ,बहादुरगंज के दानिश अनवर ,जो दिल्ली के एक अखबार के सब एडिटर भी हैं ,ने अपने ख्यालातों का इज़हार करते "किशनगंज टाईम्स "को फोन पर बतलाया है ।जिसमें जिले के कोचाधामन से जद यू विधायक मास्टर मुजाहिद को कथित एक ग्रूप के शिरफिरों के द्वारा जान से मार देने के धमकियों की निंदा की गई है ।एवं किशनगंज पुलिस से आरोपियों के जल्द धरपकड़ की अपील की गई है। हलांकि किशनगंज आदर्श थानाकांड सं.167/20 के एक आरोपी की गिरफ्तारी वैज्ञानिक तरिकों से की जा चुकी है ।जहाँ गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना नाम मो.सद्दाम पिता जुबेर आलम ,ग्राम देशियाटोली (बहादुरगंज ) बताया है।
किशनगंज थाना में विधायक व अन्य लोग। |
वहीं इस कांड के अनुसंधानक ,पुलिस पदाधिकारी पु.नि.इरशाद आलम (पुलिस निरीक्षक किशनगंज अंचल ) लगातार अपने सहयोगियों के साथ छापेमारी कर गुनहगारों के करीब तक जा चुके हैं ।संभावना जताई जा रही है कि -फोन पर धमकी देने बाले ग्रूप के लोग जल्द हीं पुलिस गिरफ्त में होंगे ।विश्स्तसूत्रों के मुताविक किशनगंज एस पी इस कांड के कथित आरोपियों की गिरफ्तारी पर नजर रखते हुए स्वयं इस कांड की मानिटरिंग में लगे हैं ।हलांकि सद्दाम की गिरफ्तारी पर विधायक मुजाहिद आलम भी थाना पहुंच गये थे ।फिलवक्त इनकी लोकप्रियता से डरकर इनके विरोधियों की यह साजिश है या कोई अन्य कारण है ।जिसकी सही जानकारियां कांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हीं सामने आ पायेगी ।पर इतना तो तय माना जा रहा है कि मास्टर मुजाहिद विधायक के रुप में नहीं बल्कि एक ग्रेट सोशल वर्कर के रुप में लोगों के दिलों पर अपना कब्जा जमा रखा है।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
0 Comments