Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement


पूर्णियां आई जी  के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय बहादुरगंज का निरीक्षण।

पूर्णियां के आई जी पत्रकारों से वार्ता करते हुए।

 किशनगंज (बिहार )- पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने किया पुलिस निरीक्षक कार्यालय बहादुरगंज का निरीक्षण ,जहां उन्होंने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण के साथ बहादुरगंज सर्किल के सभी थानोंओं के लंबित कांडों की भी समीक्षा की ।समीक्षा के दौरान आईजी ने विभिन्न पहलुओं पर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।जहाँ पर एस डी पी ओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी एवं पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे ।
               जैसाकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्णियां के आईजी विनोद कुमार बहादुरगंज पुलिस सर्किल पहुंचे, हालांकि वर्षा के कारण वे यहां पर विलंब से पहुंचे थे किंतु इस बीच पूरे पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्ष जिसमें दिघलबैंक थाना अध्यक्ष आरिज अहकाम ,बीबीगंज थानाध्यक्ष संदीप आनंद ,गरभनडंगा  से प्रदीप चंद्र, कोढ़ोबाड़ी के नीरज कुमार निराला , फतेहपुर से दया प्रसाद पासवान,टेढ़ागाछ निरंजन प्रसाद यादव और बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार यहां मौजूद रहे।
आई जी को विदा करते सभी थानाध्यक्ष।

जाते जाते आई जी ने पत्रकारों से बातें करते कोरोना संक्रमण की सावधानियों और इससे बचाव पर बातें की ।एवं पत्रकारों को भी अपने अपने सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा ।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को महत्वपूर्ण बतलाते हुए यहाँ से अपने मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गये।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments