प्रेसवार्ता करते एसपी कुमार आशीष। |
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- अन्तर राज्यीय दूर्दांत अपराधी सरगना और शूटर चुक्का का बेटा मुक्का को किशनगंज पुलिस ने देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस तरह किशनगंज पुलिस को लोकसेवा के साथ लोक सुरक्षा के लिए उक्त महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को इनकी उपलव्धियों की एक अहम कड़ी मानी गई है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए किशनगंज एसपी कुमार आशिष के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी के नेतृत्व में पुलिसदल ने 14 .04 .20 को किशनगंज एम जी एम कालेज रोड में कमलदह बड़ी पुल के पास से मुक्का उर्फ नूर इस्लाम पिता चुक्का उर्फ शेर मोहम्मद ,ग्राम -रामपूर रुहिया (इस्लामपूर प.बंगाल ) को गिरफ्तार कर लिया ।इस संबंंध में एक प्रेस मीट में पत्रकारों से बातें करते एसपी किशनगंज कुमार आशिष ने जो जानकारियां दी ,वह निम्न प्रकार है,जिसमें मुक्का का शातिराना अपराधिक इतिहास भी शामिल है :- दिनांक 07 01 .20 को जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्रांतर्गत लोहागड़ा हाट पर अररिया से सिल्लीगुड़ी जा रहे पीक अप वैन चालक से लूटपाट कर गोली मारने की घटना हुई थी ।जिसका त्वरित वैज्ञानिक अनुसंधान कर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने दो दिनों के अंदर इजहार को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा था। इस गिरफ्तारी के बाद इस शातिर गैंग के चिन्हित अपराधियों के गिरफ्तारी का सिलसिला अनुसंधान के क्रम में जारी रहा।जिसके तहत शम्स जफर को चाकुलिया (कानकी ,प .बंगाल ) में ,शफीक उर्फ गुड्ड ,बागेश्वरी थाना जोकी हाट (अररिया ) को फारविसगंज में किशनगंज पुलिस के सहयोग से एक कट्टा और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया था।
गिरफ्तार मुक्का उर्फ नूर इस्लाम ने पुलिस के सामने स्वीकारा है कि -अपने साथियों को लूट पाट के बाद संरक्षण देकर ,लूट के सामानों का बंटवारा अपने घर में हीं करता था ।जिसका यह गिरोह जिला के कोचाधामन ,किशनगंज ,पोठिया ,पहाड़कट्टा सहित निकटवर्ती जिला अररिया और प .बंगाल में भी लूट पाट करने एवं गोली मारने की घटनाओं को अंजाम देता था। मुक्का उर्फ नूर इस्लाम की जन्मकुंडली खंघालती पुलिस को उसके अपराधिक इतिहासों का पता चला।
जिसकी जानकारियां इस प्रकार से दी गई है :-
1:-इस्लामपूर (प.बगाल )थानाकांड सं. 54/14 हत्या ,सहित जान मारने ,और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराऐं , 2:- ग्वालपोखर (प.बंगाल )46/14 भा द वि 399 /402 एवं आर्म्स एक्ट , 3:- चोपड़ा ,प.बंगाल थानाकांड सं .707 /14 एन डी पी एस की धारा 22 ,4:- इस्लामपूर (प.बंगाल )614 /14 धारा 394 ,5:- ग्वालपोखर कांड सं. 416 /18 धाराऐं 21 (सी ) एन डी पी एस ,6:- इस्लामपूर (प.बं.)531 /18 धाराऐं 341 ,326 ,307,302,25/27 आ.एक्ट ,7:- पोठिया कांड सं.42/20 धारा 392 भा द वि 8 :-पोठिया कांड सं .54/20 394भा द वि ,9:-किशनगंज थानाकांड सं.93/20 भा द वि 392 ,10:-किशनगंज कांड सं. 53/20 ,11:-बैरगाछी कांड सं.1115 /19 धारा 394, 12:-कोचाधामन कांड सं . 171/19 , धारा 307,379 ,13 = थानाकांड सं .8/20 ,392 भा द वि ,14:-किशनगंज कांड सं.150/20 ,धाराऐं 25 आर्म्स एक्ट की अन्य धाराऐं।
इस गिरोह के सदस्यों का नाम,जो जेल में हैं-
1:- शम्स आलम उर्फ शम्स जफर ,पीपलतोड़ा (पूर्णियां ) ,2:- मो.गुड्डू ,बागेश्वरी (जोकी,अररिया) ,3:- मो.इजहार ,रामपूर (किशनगंज) 4:- सलमान ,पानीबाग (किशनगंज) 5:- मो.फैजान उर्फ आविद ,पानीबाग (किशनगंज) 6:-राहुल कुमार झा ,पलासमनी (अररिया ) ,7:- मुकर्रम ,एल आर पी बहादुगंज (किशनगंज ) ,8:- मो.रुखशाद ,मोजाबाड़ी (किशनगंज ),9:-सादाब ,एल आर पी ,बहादुरगंज (किशनगंज ।
छापेमारी दल के पुलिस पदाधिकारियों में
जावेद अनवर अंसारी ,एसडीपीओ ,किशनगंज ,पु नि.अश्विनी कुमार ,श्याम किशोर यादव ,सुमन कुमार सिंह ,कुन्दन कुमार ,अजित कुमार ,सुरेश प्रसाद ,संजय कुमार यादव ,सुमित कुमार ,तकनीकी शाखा ,प्रमोद कुमार ,तकनीकी शाखा ,जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।इस प्रकार इस अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है।
0 Comments