Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

16 और 17 अप्रेल को क्षेत्र में वर्षा और तेज हवाऐं चलने की संभावना- हरिओम

डॉ हरिओम

16 और 17 अप्रेल को क्षेत्र में वर्षा और तेज हवाऐं चलने की संभावना- हरिओम

किशनगंज टाइम्स के लिए खुशनूर की रिपोर्ट।

किशनगंज (बिहार )- जिले में 16 एवं 17 अप्रेल को 05 -07 मि.मी. बर्षा होने की संभावना है,जहाँ तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखी जाऐगी ।उक्त पूर्वानुमान की बातें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और कनीय मौसम वैज्ञानिक डा.हरिओम ने कही है।

             इन्होने एक विशेष भेट में किसानों से आग्रह करते हुए कहा है कि -कोरोना संक्रमण को देखते हुए पके फसलों को सुवह हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर काट लें ।इस क्रम में डा.हरिओम ने कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों पर भी अपने बिचार दिये ।ताकि ल़ोग इस संक्रमण से बच सकें ।बताते चलें कि डा.कलाम कृषि महाविद्यालय की स्थापना के बाद आसपास के किसानों की हालतों में काफी बदलाव आये हैं ।जहाँ के कृषि वैज्ञानिक हर दिन हर पल उन्नत किस्मों की खेती की संभावनाओं पर अपना प्रयोग कर ,नया आविष्कार करते हैं ।प्रशिक्षण देकर यहां के स्थानीय लोगों -किसानों को कृषि के माध्यम से अच्छी आय करने के गुर सिखाने सहित स्वरोजगार के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments