Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

जिले में कोरोना से जंग लड़ने की तैयारी ,नहीं आऐगी किशनगंज की बारी,नमन कोरोना के जंग में शामिल कोरोना बेरियर्सों।

मॉक ड्रिल कराते बीडीओ,डॉक्टर्स व पुलिस प्रशासन।

जिले में कोरोना से जंग लड़ने की तैयारी ,नहीं आऐगी किशनगंज की बारी,नमन कोरोना के जंग में शामिल कोरोना बेरियर्सों को।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा और अकिल आलम की संयुक्त रिपोर्ट।


किशनगंज (बिहार )- सायरनों की आवाजें ,भाग दौड़ करती सरकारी गाड़ियाँ ,लोगों में हटात खौफ पैदा कर गई ।लोगों ने कुछ समझे बिना केरोना संक्रमित रोगी के मिलने से एकबारगी सिहर उठे ।पर यहां तो कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी की पहचान या उसके मिलने पर उचित उपचार और आवश्यक व्यवस्थाओं पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर माक ड्रील का आयोजन किया गया था ।जिसकी जानकारियां पाकर लोगों ने सांसों पर काबू पाया ।
आज ऐसा हीं दृश्य जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा चिन्हित जगहों पर मिला।
        जैसा कि डी एम किशनगंज के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसे कराया जाना सुनिश्चित किया गया था ।जहाँ माक ड्रील के लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार चिकित्सकों के अतिरिक्त स्थानीय सरकारी महकमाओं की टोलियाँ इस ड्रील में अपनी भागीदारियों को निर्वाह कर रहे थे ।आज ऐसे हीं कार्यक्रमों का जायजा लेने के लिए "किशनगंज टाईम्स "की टीम जब जिले के दिघलबैंक गांव पहुंची तो नजारा ऐसा दिखा ।मानों सच में खतरनाक कोरोना संक्रमित रोगी मिला हो ।जहाँ बीडीओ दिघलबैंक पूरन साह और थानाध्यक्ष आरिज एहकाम अपने दल बल के साथ निर्देशानुसार सात किलो मीटर की दूरियों को सील कर केवल स्वास्थ्य विभाग की टीमों के आने जाने का रास्ता भर छोड़ रखा था ।फिर शुरु हुआ माक ड्रील का कार्यक्रम ,सायरन बजे तो बेरियर पर स्वास्थ्य विभाग के जांवाज सेनेटीलाईजर से छिड़काव के लिए तैयार थे ।गाड़ी आई- डाक्टर ,नर्स ,एवं अन्य कर्मियों ने रोगी को देखा और निर्देशानुसार वहां सारी मेडिकल प्रक्रियाओं को समपन्न कर चिन्हित को लेकर अस्पताल की ओर भागे ।जहाँ उसके शारिरिक ताप की जांच कर आवश्यक दवाऐं छिड़कर उसे मास्क और कीट में उपलब्ध रोग निरोधक सामानों से तैयार किया ।एवं कोरोनटाईन या आईसोलेशन के लिए ले जाया गया ।इन प्रक्रियाओं के बीच जिला के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ,प्रभारी चि .पदा.डा.टी एन रजक ,डा.रविन्द्र ,सी ओ अरुण कुमार ,इन्दिरा आवास सहायक राजेश कुमार मौजूद रहे।

जबकि बहादुरगंज में समेसर पंचायत अन्तर्गत सीतागाछ में इन्हीं प्रक्रियाओं के बीच जिला से आए भूमिसुधार उप समाहर्ता अमिताभ कुमार ,प्रभारी चि .पदा.डा.रिजवाना तब्वसुम,बी डी ओ जेड .आदिल ,सी ओ ,के .ईमाम ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ,मुखिया हबीवुर्ररहमान ,बी एच एम अजय कुमार ,बी सी एम जयंत ,सेविका सोयेवा ,आशा चंचला ,साथ में फेसलेटर सीमा और अन्य स्वास्थ्यर्मी मौजूद थे ।जबकि रोज की तरह गांव देहातों में जाकर लोगों की सेवा में लगे डा.निसार एवं डा.सत्यप्रकाश अपनी टोलियों के साथ झिलझिली ,कुढ़ैला ,नटुआपाड़ा एवं अन्य गांवों की खाख छान रहे थे ।संक्रमितों की तलाश और आवश्यक दवाओं का वितरण करती ये टीम प्रखंड के गांव गांव के दौरों पर लगी थी ।तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में बी डी ओ जुल्फिकार आदिल ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शवाना तब्वसुम के साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर कोरोना से सम्वंधित आवश्यक निर्देशों के अनुपालन का सबक सिखा रहे थे ।आज की बिषम और लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारियों को लेकर इन टीमों को "किशनगंज टाईम्स परिवार " सैल्यूट करती है तथा कहती है " सुन के रोता है ये दिल ,"क्या हुआ जमाने को " ।
कोई पत्थर से ना मारे बचाने बालों को...........।

Post a Comment

0 Comments