थानाध्यक्ष बहादुरगंज को मिला बिहार "कोरोनावीर" का खिताब,डीजीपी बिहार ने की घोषणा।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा और अकिल आलम की संयुक्त रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- कहावत़े मशहूर हैं कि -"होनहार विरवान के होत चिकने पात"--और आज बहादुरगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने वो कर दिखाया ,जिसे किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा ।अपने अथक परिश्रम ,ईमानदारी और जनसेवा की वदौलत सुमन कुमार ने थाना के पुलिस परिवार ,जिला पुलिस परिवार और प्रदेश पुलिस परिवार के नाम को ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाकर "कोरोनावीर "का खिताब लेकर हीं दम लिया ।05 दिसम्बर 2018 जब सुमन ने थानाध्यक्ष के रुप में अपना योगदान बहादुरगंज थाने में दिया था ।
और यहीं से सुमन के कठिन परीक्षाओं का दौर शुरु हो चुका था ।दूसरे दिन छः दिसम्बर 2018 और नये जगह का नया और विशाल थाना ।दिन बीता रात गुजर गई तो सुमन के लिए दूसरे दिन के सूरज की नई किरणें एक नये उत्साह और उसमें छुपी अभिलाषाओं को जन्म दे दिया था ।2009 बैच के दुबले छरहरे एस आई सुमन के लिए कठिन किन्तु कुछ कर गुजरने के घड़ियो की शुरुआत हो चुकी थी ।और इनका हर एक कदम एक नई दिशाओं में कदम बढ़ाते हुए सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ रही थी ।बीतते वक्त के साथ सुमन कुमार ने जिले के अव्वल थानाध्यक्ष का खिताब किशनगंज डी एम आदित्य प्रकाश और एस पी कुमार आशिष के हाथों से लिया ।जो बिहार पुलिस सप्ताह पर किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें मिला था ।समय के साथ यहाँ के लोग इनके साथ आकर बदले ,थाना का ऱगरुप ,यहाँ का काम बदलकर लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा ।और ठीक इसी समय कोरोना संक्रमण की आग में पूरा देश जलने लगा ।वहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज ने विधि व्यवस्था ,अपराध नियंत्रण के साथ अपने को लोकसेवा की धधकती आग में झोंक दिया ।जो बिहार में सबसे पहले चिन्हित बेबस लाचारों को भोजन परोसा और बेबस बीमारों को दवाईयाँ घरों तक पहुंचाई ।
डीजीपी बिहार,एसपी किशनगंज एवं थानाध्यक्ष (फ़ाइल फ़ोटो) |
फ्री एम्वुलेंस सेवा से बीमारों को कैंसर रोग संस्थान पहुंचाया तो अपने अधिनस्थ महिला सिपाही 78 पूनम से खून लेकर ईति की जान बचाई ।जिसकी गूंज बिहार के कोने कोने में गूंजी और सूवा ए बिहार के पुलिस मुख्यालय तक इसकी गूंजें गूंजने लगी ।जिसका फलाफल अब बहादुरगंज हीं नहीं पूरे बिहार को मिला है ।इससे पूर्व भी केंद्रिय मंत्री राम बिलाश पासवान और बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाइयां मिल चुकी थी ।और आज स्वयं माननीय गुप्तेश्वर पांडे (आई पी एस )पुलिस महानिदेशक बिहार ने जो तोहफा बहादुरगंज थानाध्यक्ष को दिया है ,उसे किशनगंज ,बहादुरगंंज सहित बिहार की पूरी जनता इसके लिए माननीय डी जी पी का आभार व्यक्त करने में लगी है ।
0 Comments