Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement


बंगाल से किशनगंज की सीमाओं में प्रवेश के रास्ते बंद,पुलिसबलों की हुई नियुक्तियां।


बेरिकेडिंग का निरीक्षण करते डीएम,एसपी व अन्य।


किशनगंज (बिहार )- पूर्णियाँ जिलान्तर्गत कोविड 19 के एक मरीज का पोजेटिव पाये जाने के साथ हीं हमें सतर्क रहना होगा ।लाकडाऊंन के नियमों का शख्ती से पालन करते हुए हमें किशनगंज जिले को सुरक्षित रखना होगा -उक्त बातें किशनगंज डी एम आदित्य प्रकाश ने जिला मुख्यालय की सीमाओं से सटे बंगाल से बिहार आने बाले सभी रास्तों को किया गया सील किये जाने के क्रम में लोगों से अपील करते हुए कहा है ।जहाँ से बंगाल बिहार और बिहार बंगाल से आने जाने पर लगाई गई जबरदस्त पावंदी ।किशनगंज डी एम और एस पी ने इन सीमाओं का निरीक्षण कर भारी पुलिसबलों की भी प्रतिनियुक्ति की है ।

                  बीते दिन कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद किशनगंज के द्वारा लगाये गये बेरियर्सों की डी एम आदित्य प्रकाश और एस पी कुमार आशिष ने स्थलीय जांच की ।एवं बंगाल से बिहार की सीमाओं से लगे कुल 09 मुख्य एवं लिंक रास्तों पर बाड़ लगवाकर बंद करा दिया ।ताकि बंगाल बिहार आवागमन पर रोक लग सके ।इन रास्तों से लगातार आने जाने की सूचनाएं मिल रही थी ।डी एम एस पी ने संयुक्तरुप से यहाँ के लोगों से कहा है कि -हम सबों को मिलकर ऐसा काम करना है कि "किसी भी हालतों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को किशनगंज प्रवेश से रोका जा सके ।इस मौके पर किशनगंज की सीमाओं से सटे लोहागाछी ,मझिया एवं मालद्वार जैसे अन्य रास्तों को भी एहतियाती तौर पर बंद करा दिया गया है।
बंगाल से किशनगंज आने बाले लिंक रोडों का निरीक्षण करते डीएम और एसपी।

इस क्रम में कहा जाता है कि पच्छिम बंगाल से सटे इस्लामपूर पोठिया ,गलगलिया ,ठाकुरगंज से लोहागड़ा हाट और यहाँ से निकलकर दिघलबैंक की सीमाओं से सटे गांवों के रास्तों का भी सील किया जाना आवश्यक हो गया है ।जहाँ से मौका मिलते हीं आज भी बड़ी छोटी वाहनों का लोहागड़ा हाट के रास्तों से निकल कर दिघलबैंक के इलाकों में प्रवेश काफी आसान बना हुआ है ।जहाँ के रास्तों पर अभी भी बंगाल से आने जाने के लिए इन रास्तों को सुगम माना जा रहा है ।हलांकि लाकडाऊंन के शुरुआती दिनों में इन रास्तों को ग्रामीणों के द्वारा बंद करने की भी कोशिशें की गई ।पर इस पर रोक नहीं लग पायी थी ।ऐसे में ऐसे रास्तों को चिन्हित कराते हुए बंद करना लाभदायी साबित हो सकता है।


किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments