Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

विभिन्न समस्याओं सहित राशनकार्ड को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक।

समस्याओं को लेकर डीएम से बातचीत करते विधायक।

विभिन्न समस्याओं सहित राशनकार्ड को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक।

किशनगंज टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।

  किशनगंज (बिहार)- जिले की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बुधवार को जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश से किशनगंज से उनके कार्यालय में विचार विमर्श किया। जिले में अबतक 96,000 राशन कार्ड धारियों का खाता से राशन कार्ड या आधार से लिंक नहीं होने के कारण उनके खाते में राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित कर युद्ध स्तर पर अब तक 66,000 राशन कार्ड धारियों का डाटा जिला को उपलब्ध करा लिया गया है। अब इन सभी खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि डाली जायेगी। जीविका द्वारा जीविका समूह से जुड़े बिना राशनकार्ड धारियों एवं जीविका द्वारा जीविका समूह से नहीं जुड़े अत्यंत गरीब परिवारों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब इनके खाते में भी एक एक हजार रूपये हस्तांतरित किया जाएगा। साथ ही इन आवेदनों की जांच कर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। राशन कार्ड निर्गत करने में समय लगेगा। इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जीविका द्वारा कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के किशनगंज प्रखंड में 3987 आवेदन एवं कोचाधामन प्रखण्ड में 11,725 आवेदन जमा लिया गया है।अब इन सभी आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड करते हुए इसकी जांच की जाएगी, तदुपरांत सही पाये गये आवेदनों को स्वीकृति हेतु राज्य मुख्यालय भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments