Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

जॉब कार्ड में मजदूरों के पैसों की गोलमाल को लेकर थाने में मामला दर्ज।


जॉब कार्ड में मजदूरों के पैसों की गोलमाल को लेकर थाने में मामला दर्ज।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।

किशनगंज (बिहार )- जिले के बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी कर मनरेगा जाबकार्ड धारकों की राशियों को डकारने के मामले में मुकदमा दर्ज ।बहादुरगंज थानाकांड सं.111/20 दि.12.04.20 ,भा द वि की धाराऐं 406 ,409 ,420,एवं 34 के तहत उप मुखिया महजबी बेगम के पति मो.नाजिम पिता फरमुद्दीन को भी आरोपी इस कांड का आरोपी बनाया गया है ।

                 कांड का आधार सूचक दानिश पिता नसीरुद्दीन ,ग्राम तेघरिया (लौचा ) की शिकायत से जुड़ी है ।जिसके मुताविक बी डी ओ बहादुरगंज द्वारा स्थल जांच के क्रम में पाये गये साक्ष्यों के आधार पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ,बहादुरगंज के पत्रांक 113 /दि.12 .04 .2020 के आलोक में कांड को दर्ज किया गया है ।जिसमें मो.शाकिर पिता सिराजुद्दीन ,नुरसबा पति मो.कासीम आलम ,कासीम आलम पिता सिराजुद्दीन ,एवं हसमेरा पति जमात उद्दीन ,सभी सा. तेघरिया (लौचा )थाना बहादुरगंज द्वारा दिये गया लिखित वयान शामिल हैं ।तथा इस कांड में इनलोगों का कुल 26,700 रु. सेवाकेंद्र संचालक मो.वकील पिता कमरुद्दीन ,ग्राम तेघरिया के द्वारा हड़प लिया गया है ।जिसमें उप मुखिया पति बराबर के हिस्सेदार बताये गये हैं ।शिकायतकर्ता दानिश आलम के  द्वारा इसकी शिकायत उप विकास आयुक्त किशनगंज को की गई ।जिसकी पुष्टि उपरोक्त चारो लाभुकों ने अपने लिखित वयान में भी कर चुके हैं ।कहा जाता है कि इस सेवाकेन्द्र के कथित संचालक मो.वकील के द्वारा बीते बर्ष आई बाढ़ राहत की भी राशियों का गोलमाल किया गया था ।जिसकी लिखित शिकायत उस समय भी थाना में की गई थी ।जिसे जांचोपरांत तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा डांट डपट और गवन की राशियों की वापसी के बाद मामले को रफादफा कर दिया गया था ।फलतः कथित संचालक की उप मुखिया पति के साथ मिलकर उक्त मनमानी को यहाँ के ग्रामीण सही ठहरा रहे हैं ।अब जबकि प्रार्थमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान जारी की जा चुकी है ।ऐसे में देखना वाजिव होगा कि पुलिस अनुसंधान की भूमिकाएं क्या होती है ?

Post a Comment

0 Comments