प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करते चिकित्सक। |
किशनगंज टाइम्स के लिए एसके झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण ,आगरा (उ.प्र.) से आये छः दर्जन मजदूरों को पुलिस ने क्वारंटाईन के लिए जांच के बाद विभिन्न जगहों के आईसोलेशन केन्द्रों में भेजा ।जिसे लेकर यहाँ किशनगंज पुलिस की अचूक सावधानियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है ।
बड़ी संख्याओं में मजदूरों का दल आगरा (उ.प्र.) से ट्रकों पर लदकर एल आर पी चौक बहादुरगंज तक आ गये ,यह एक यक्ष प्रश्न बनकर लोगों की जुवान चढ़ चुका है ।जिले के बहादुरगंज पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण 34 मजदूर दिघलबैंक ,03 बहादुरगंज एवं अन्य ठाकुरगंज प्रखंडों के निवासी आईसोलेशन के लिए अस्पताल तक लाये जा सके हैं।जिनमें से अधिकांश मजदूरों को एम्वुलेंस से बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया ।तो कुछ पुलिस से भागकर लुकाछिपी में लगे हैं ।जिनकी तलाश पुलिस और मेडिकल टीमें सरगर्मी से कर रही है। मिली सूचनानुसार 34 लोगों को जांच के बाद दिघलबैंक के मध्य विद्यालय टप्पू में बने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है ।वहीं बहादुरगंज एल आर पी चौक पर से तीन मजदूर भागकर अपने गांव पहुंच गये थे।
एलआरपी चौक पर बाहर से आये मजदूरों को एम्वुलेंस से अस्पताल ले जाती मेडिकल एवं पुलिस टीम । |
0 Comments