बैठक करते बासा किशनगंज के सदस्यगण। |
नवादा एसडीएम पर कार्यवाही को लेकर "बासा "किशनगंज ईकाई हुआ लाल ,सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- बिहार प्रशासनिक सेवा संघ किशनगंज ईकाई ने सरकार द्वारा नवादा अनुमंडल पदाधिकारी पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर हुए लाल ,निलंवन वापसी के प्रस्तावों पर सभी हुए एकजूटता का परिचय देते हुए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी सरकार को दे डाली है।
जैसा कि 24 .04 .2020 को सरकार ने नवादा अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर अनु कुमार पर निलंवन की कार्यवाही की है ।जिसमें "समान कानून प्रणाली 'का घोर उलंघन किये जाने को लेकर बासा संगठन की किशनगंज ईकाइ ने अपने एकजूटता का परिचय दिया है ।एवं लाकडाऊंन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपात बैठक की है ।जिसकी अध्यक्षता ईकाइ के संघ अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता किशनगंज ने अपने सभावेश्म में की ।जहाँ आक्रोसित 'बासा "के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर सरकार के इस निलंवन को भेदभावपूर्ण बताते हुए इसे वापस लेकर ,केंद्रिय समिति से डी एम नवादा पर कार्यवाही की मांग की है ।अपने प्रस्ताव में बासा ईकाइ ने जिला पदाधिकारी,भोजपूर ,पटना ,मुजफ्फरपुर ,जहानाबाद ,और पूर्णियाँ आदि जिलों में कोविड 19 संक्रमणकाल में जारी किये गये "पास"को समदर्शी मामला बताकर उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने को अन्यायपूर्ण करार दिया है ।एवं इसकी घोर निंदा बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से की गई है ।प्रस्ताव में कहा गया है कि कैरोना संक्रमण को लेकर जहाँ बिहार प्रशासनिक अधिकारी अपने जान की बाजी लगाकर इसके विरुद्ध दिन रात एक कर रहे हैं ।ऐसे में सरकार की उक्त कार्यवाही भेदभावपूर्ण होकर बासा पदाधिकारियों के मनोबल को तोड़ने में लगी है ।जिसके विरुद्ध ईकाई ने 24 .04 .2020 से 03 .05 .2020 तक काला बिल्ला लगाकर कार्यों को करने का निर्णय लिया है ।जबकि अन्य प्रस्तावों को पारित कर केंद्रिय बासा को शिघ्र उचित और निर्णायक फैसला लेने की मांग की है ।एवं कहा है कि 03 मई 20 तक अगर निलंबन को सरकार ने वापस नहीं लिया तो वृहद आन्दोलन के लिए ईकाई बाध्य होगा।
1 Comments
Sabhi rajya sarkare apne bachcho ko la rhi h aur bihar me afsaro pr karybhahi ho rhi h.bahut glat h.karyabhahi sirf pas denewalo pr q jo MLA liya h uspr q nhi
ReplyDelete