Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement


कोरंटाईन में रहे लोग कोरोनामुक्त प्रमाण के साथ चले अपने घर।

मजदूरों को हिदायत देते बीडीओ।

किशनगंज (बिहार )- आपको 17 दिनों तक क्वारंटाईन में रखकर आपलोगों का ख्याल प्रशासन ने रखा ,अब आप घर जाकर अपने परिवार और समाज के लिए 14 दिनों का होम कोरंटाईन को शिभाऐंगे ।ताकि घरों में रहकर आप कोरोना को भगाऐंगे ,अपना और समाज की रक्षा करेंगे ।उक्त बातें 17 दिनों के कोरंटाईन अवधियों को बीता कर घर लौटने वाले 60 लोगों को प्रमाणपत्र देते हुए दिघलबैंक बीडीओ पूरन साह ने कही।
                  जैसा कि आगरा (उ.प्र.) से लौटे प्रवासी मजदूरों के 34 सदस्यीय दल को मध्य विद्यालय टप्पू में कोरंटाईन किया गया था ।जहाँ इसकी अन्य संख्याऐं बढकर 68 हो गयी थी ।किन्तु 08 लोगों को यहाँ से लोहागड़ा लक्ष्मीपूर के एक मदरसे में भेजा गया था ।जहाँ कोरंटाईन के 17 दिनों की अवधियों में ये 60 लोग कोरोना मुक्त पाये गये ।जिन्हें अब उन्हें होम कोरंटाईन के लिए उनके घरों के लिए विदा किया गया।
प्रमाण पत्र देते बीडीओ,एसएचओ, प्रभारी चिकित्सक।

इनकी विदाई के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिघलबैंक डा.टी एन रजक ,एस एच ओ आरिज अहकाम ,स्वास्थ्यकर्मी गुड्डी कुमारी ,रुवी कुमारी ,एवं अन्य कोरोनाबेरियर्सों ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर घरों को भेजा ।जिन्हें इस अवधि में भोजन ,आवास और चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई ।सनद रहे कि प्रखंड के कोरोनाबेरियर्सों की टीमें आज भी गांवों में घर घर जाकर सर्वे करने में लगे हैं ।ताकि संभावित संक्रमितों को आवश्यक सेवा और सुरक्षा दिया जा सके।

किशनगंज टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments