Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement


एसडीएम का लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए तूफानी दौरा।


डीलर व मुखिया के साथ बैठक करते एसडीएम, बीडीओ व अन्य।

किशनगंज (बिहार )- लाकडाऊंन में लोगों तक राशन पहुंचाने को लेकर किशनगंज एस डी एम का जिले के प्रखंडों में तूफानी दौरा , पंचायत प्रतिनिधियों ,डीलरों और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश।
                    इसी क्रम में आज जिले के दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंडों में एस डी एम शहनवाज अहमद नियाजी ने जनप्रतिनिधियों तथा डीलरों के साथ आवश्यक बैठक की ।जहाँ दिघलबैंक में बीडीओ पूरन साह ,एम ओ अमित कुमार तथा बहादुरगंज में बीडीओ जुल्फीकार आदिल ,सी ओ कौशर ईमाम और एम ओ ब्रज किशोर सदा मौजूद थे ।जहाँ इन पदाधिकारियों की मौजूदगियों में एस डी एम ने डीलरों को सही वजन एवं सही दामों पर कार्डधारकों को राशन देने का निर्देश दिया ।वहीं 05 किलो मुफ्त चावल के साथ प्रति परिवार के सदस्यों की दर से वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।खासकर जिन कार्डधारियों का नाम मिस मैच है को आधार कार्ड से मिलान कर सही किया जाय ।लाभुकों के आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और राशनकार्डधारियों का डाटा शिघ्र तैयार कर लिया जाय ।ताकि डी बी टी आवेदनों को पूरा कर सहयोग राशि सभी कार्डधारकों को उनके बैंक खातों में भेजा जा सके ।एस डी एम की मौजूदगी में डीलरों ने गोदामों में कम अनाज तौलने और कम अनाज देने की शिकायत की ।जिस पर एस डी एम ने संज्ञान लेते हुए कहा कि -अनाज वितरण वजन से कम तौलने की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने एवं लाईसेंस रद्द करने की चेतावनी देते ,इन विपरीत हालातों में प्रशासन को मदद करने की अपील की।

किशनगंज टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।

Post a Comment

2 Comments

  1. Har dilar ka yahi hal hai kam rashan dene ki

    ReplyDelete
  2. Dilar kam rashan dene ka kam karta hai 4kg

    ReplyDelete