कोचाधामन में आग का कहर। |
किशनगंज में आग का कहर,जिले के अलग-अलग गावमे कई घर सहित मवेशी जलकर राख।
किशनगंज टाइम्स के लिए एसके झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज में लाकडाऊंन के बाद आग का कहर ,जिले के कई प्रखंडों में हुई अगलग्गी की घटनाओं में लाखों की सम्पत्तियां जलकर हुई खाख ,कोई आधे दर्जन मवेशियों के भी जलकर मरने की पुष्टि ।जहाँ आग के कहर को काबू में लाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सीमाऐं भी हटात टूटती नजर आई ,जिसे पुनः लोगों ने बहाल कर लिया ।दमकल और लोगों की मदद से आग तो बुझी ,पर लाकडाऊंन से परेशान लोगों पर आग के कहर ने दोहरी मुशिबतों का पहाड़ ढा दिया ।
अब तक मिली जानकारियों में कोचाधामन ,दिघलबैंक ,और पोठिया प्रखंडों के कई गांवों में आग ने अपना तांडव मचाया है ।कोचाधामन प्रखंंड के भवानीगंज हाट से सटे दुबरी में लगी आग से कई घर जले तो दिघलबैंक प्रखंड के तलवारबंधा ,अठगछिया ,दिघलबैंक बाजार ,हाड़भीठा काशीबाड़ी में तो पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ में अगलग्गी की घटनाएं घट चुकी है ।उक्त घटनाओं में कहीं घर के चूल्हे से तो कहीं शार्टसर्किट से आग लगने का कारण बताया गया है ।जबकि दिघलबैंक प्रखंंड के अठगछिया गांव में लगी आग से सात मवेशियों के झुलस कर मर जाने की खबरें मिली है।
मौके पर फायर बिग्रेड की टीम |
ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों के साथ भोजन बनाते समय काफी सतर्कता बरतने की नितांत आवश्यकता है ।हलांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत वितरण हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।ताकि लोगों को ऐसे समय में आवश्यक सहायता मुहैया कराया जा सके।
0 Comments