Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज जिले में 2009 बैच के थानाध्यक्ष कर रहे हैं कमाल।

किशनगंज पुलिस (फाइल फोटो)
किशनगंज जिले में 2009 बैच के थानाध्यक्ष कर रहे हैं कमाल।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोट।

किशनगंज (बिहार )- चार दिसंबर 2019 जब जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने 2009 बैच के अवर निरीक्षकों को अधिकतर थानाओं में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारियों को सोंपा था ।तब शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि "POLICE "के पी -पोलाईट ,ओ - ओविडियंट ,एल -लिवरल ,आई -इन्टलीजेंट ,सी - करेजियस ,ई-एजुकेटेड के अर्थों को यथार्थ साबित कर ये थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में करेंगे कमाल ।
              पर आज जब देश कोरोना के बढ़ते संक्रमणों से जूझ रहा है ।वैसे समय में बिहार पुलिस का दोस्ताना रवैया लीक से हंटकर एक सहयोगी की भूमिकाओं में अव्वल माना जा रहा है ।जो आज सारे विघ्न बाधाओं की दीवारों को लांघकर , लोगों की सेवाओं में लगे हैं ।जिसे अब बिहार के शीर्षस्थ नेतृत्व भी स्वीकारने से परहेज नहीं कर रहे हैं ।तुर्रा ये कि पुलिस पदाधिकारियों का भी मनोवल अपने चरम पर है ।विपदाओं की सभी कठिन घड़ियों में पुलिस आज जनता के दिलों में घर करती जा रही है ।ऐसे समय में कई ऐसे जिले हैं ,जहाँ की पुलिस जनता के हर सुख दुखों में आगे बढ़कर लोगों की मदद में लगे हैं ।तब बिहार पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक आई पी एस गुप्तेश्वर पाण्डेय जी ,जो 31 जनवरी 2020 को बिहार की जिम्मेदारियों को सम्हाला था ।उनकी आज के विषम परिस्थितियों में लोगों से की जानेबाली अपीलें एवं पुलिस के हौसलों को बढ़ाने के लिए उत्साहवर्धक संदेश ,वास्तव में मकड़डध्वज के समान साबित हो रहे हैं ।कभी इनके कड़क अंदाजों और औचक निरीक्षणों से जहाँ पुलिस महकमा शिहर उठता था ।आज उन्हीं के द्वारा पीठ थपथपाने से पुलिस पब्लिक की कथित दूरियाँ सिमटकर अनोखे उदाहरणों का जखीरा  बनता जा रहा है ।और यही कारण रहा होगा जब किशनगंज जिले का पुलिस महकमा अपने नेतृत्वकर्ता एस पी के पदचिन्हों को डी जी पी बिहार का पदचिह्न मानकर अपनी ऊंचाइयों को बुलंदी पर पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रही हैं ।आज किशनगंज पुलिस के ये नौजवान 2009 बैच के थानाध्यक्षों की टोलियां अपने नजदीक के किशनगंज सदर ,ठाकुरगंज और कोचाधामन थानाओं की परिधियों में रहकर सदैव उनका अनुकरण करते हैं ।जहाँ जिला नेतृत्व की सोच और इन वरिष्ठों की अगुआई में 2009 बैच के अवर निरीक्षकों ने अपने सभी क्षेत्रों में धमाल मचा रखी है ।जहाँ विपत्तियों के वर्तमान परिस्थितियों में ये भारत नेपाल की सीमाओं से लेभकर पूरे जिले में लोगों की सहायताओं में लगे हैं ।फिर चाहे कैरोना हो ,आग लगे ,आंधियां चले या फिर दुष्टों को सबक सिखाने की चुनौतियां हो ये नं.वन बनते जा रहे हैं।

जिनकी कार्यप्रणालियों से प्रसन्न केन्द्र के शीर्शस्थ नेतृव पद पर आसीन केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान सहित डी जी पी बिहार ने भी इनकी तीक्ष्ण प्रतिभाओं को अपनी शुभकामनाएं दी है ।जहाँ किशनगंज पुलिस के नेतृत्व में बहादुरगंज थानाध्यक्ष और उनकी पुलिस टीमें लोगों को उत्कृष्ट स्तर का सहयोग प्रदान करने को अपना कर्तव्य और धर्म मान रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments