सरकार का संकल्प, सभी को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही है पूरी व्यवस्था- मुख्यमंत्री
|
वीसी के जरिये जिलों का जायजा लेते सीएम।
|
|
अकील आलम |
किशनगंज (बिहार)- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे दिन यानी शनिवार को बिस जिलों के 40 क्वारंटाइन केन्द्रों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग से निरीक्षण किया और प्रवासियों से सीधा संवाद किया। सीएम ने क्वारंटाइन केन्द्र में रह रहे प्रवासियों के साथ बातचीत कर वहां दी जा रही तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। क्वारंटाइन केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रसोई घर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केन्द्रों की साफ-सफाई का भी बारीकी से अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि सभी को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासित सभी प्रवासियों का पूर्ण सर्वे कराने को निर्देश दिए। कौन कहां से आया है? क्या रोजगार करता था? उनको यहां कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा दायित्व है सबको रोजगार का अवसर मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वाले को सरकार हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी चाहत है किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। बिहार में ही काम के अवसर पैदा किए जाएंगे । विभिन्न उद्योगों के क्लस्टरों की पहचान करने की भी बात उन्होंने कही । साथ ही कहा कि लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे थे।उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ता था। हमारी इच्छा है कि आप सब लोग बिहार में ही रहिए। आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनिए। किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हम हमेशा आप की ही चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। बिहार में इसकी असीम संभावनाएं हैं। मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमड़ा, जूता उद्योग तथा कपड़ा उद्योग की अपार संभावनाएं दिखती हैं। इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आ रहे प्रवासी जो बिजली के कार्य में दक्ष हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड कार्रवाई करेगी।
|
किशनगंज के डीएम व एसपी वीसी के जरिये मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए। |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से कहा कि आपलोगों के हित में क्वारंटाइन केंद्रों का इंतजाम किया गया है। 14 दिन क्वारंटाइन में रहकर खुशी-खुशी घर जाइए। यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, कोरोना से बचाव का यही प्रभावी उपाय है।
1 Comments
Ham abhi kam nahi mila hai Our ham Ko rojgar chaya nahi to ham vi apna bihar sa kahi jana hoga baki hamara bihar sarkar fasla kargi
ReplyDelete