Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

बहादुरगंज पुलिस के भंडाफोड़ पर पूर्णियां पुलिस ने बाजेगाजे के साथ चिपकाया इश्तिहार।

बहादुरगंज पुलिस के भंडाफोड़ पर पूर्णियां पुलिस ने बाजेगाजे के साथ चिपकाया इश्तिहार।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।



किशनगंज (बिहार )- मैं मिजाजे गर्म हूं ,ना रखो मुझ पर पैर । ना किसी से दोस्ती ,ना किसी से बैर ।।
                  किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि दुबले पतले सरीखे बहादुरगंज पुलिस के मुखिया और थानेदार सुमन कुमार सिंह एक दूर्दांत अपराधी इजहार को गिरफ्त में लेकर सफेदपोस गैंग का भंडाफोड़ कर देंगे ।जिस गैंग के नौरत्नों के द्वारा पर्दों के पीछे से छिनतई ,रोड लूट,हत्या आदि जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा ।जिसकी खोज जिले सहित पच्छिम बंगाल ,और निकटवर्ती जिला अररिया की पुलिस भी करती थक चुकी थी ।पर गजब तो तब हो गया जब 07 .12 .19 , 07 .01 .20 और फिर 07 .01 .20 को हीं इन नौरत्नों ने बहादुरगंज के आसपास के क्षेत्रों में गोली की तड़तड़ाहटों से हलचल मचा दिया।


तारीखें 07 की हीं थी ,जब मधेपूरा जिला के चौसा थानाध्यक्ष रहकर दियरा के अपराधियों को धूल चटाने बाले सुमन कुमार को बीते दिनों की यादें आई ।फिर क्या था वैज्ञानिक अनुसंधान के रुप में ये इस नौरत्न गैंग का पर्दाफाश कर दिया ।एक गीत है "दिल के टुकड़े हजार हुए ,कोई यहाँ गिरा कोई वहां गिरा "।और वही हुआ -कोई अररिया तो कोई फारविसगंज एवं कोई बंगाल के थानों में धर लिये गये ।जहाँ कोई चुक्का का बेटा मुक्का ,तो इधर इजहार ,उधर गुड्डू और राहुल ,पर नौरत्नों में से सबसे पहला नाम शम्स आलम उर्फ शम्स जफर ,ग्राम पीपलतोड़ा ,कुट्टी थाना -अनगढ़ ,जिला -पूर्णियां पिता -अनस जफर उर्फ अहसनुल जफर जो अभी फरार है ।जिसे गिरफ्तार करने के एवज में माननीय न्यायालय ने कुर्की जप्ती से पहले इश्तिहार जारी कर सलाखों के पीछे आने की दस्तक दे दी है ।जहाँ अनगढ़ (पूर्णियाँ ) पुलिस ने बाजेगाजे के साथ जाकर शम्स के घर इश्तिहार चिपकाया ,जिसकी एक झलक पाठकों तक इस वीडियो के जरिये दिखाने भर की कोशिशें की जा रही है ।

Post a Comment

1 Comments