किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश का स्कील डेवलपमेंट पर जोर ,वितरण किया जॉबकार्ड।
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज डी एम आदित्य प्रकाश ने मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंंड में कोरोनटाईन केन्द्रों का जायजा लेते हुए ,स्कील डेवलपमेंट पर विशेष जोर दिया ।ताकि मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो सके ।
इसी क्रम में डी एम ने कुल 67 कोरेंटीन किये गये प्रवासियों के बीच जॉबकार्ड का वितरण किया ।जिसमें कुशल और अकुशल मजदूरों को भी शामिल कर जॉबकार्ड बनाने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया। इस क्रम में इन्होने कोरेंटाईन केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जॉंचकर एक एक सुविधाओं को देखा। जहाँ नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी ।इसके साथ इन केंद्रों पर कोरेंटीन किये गये लोगों से बातें कर उनकी समस्याओं को सुना एवं इसे दूर करने का निर्देश देते हुए सभी प्रवासी मजदूरों के आधार नम्बर लेने की बात डीएम ने कही ताकि डीबीटी के माध्यम से सभी के खाते में रुपये डालें जाए साथ ही डीएम ने क्वारनटिन में रह रहे मजदूरों से कौन क्या काम जानता है रिकॉर्ड पंजी में रखने की बात कहीं ताके उसे उसके अनुसार कार्य मिल सके आदि कई महत्त्वपूर्ण निर्देश डीएम ने दिए। इस दौरान डी एम के साथ किशनगंज डी डी सी एम .राम ,बीडीओ पूरन साह ,सी ओ अरुण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
क्वारनटीन सेंटर का जायजा लेते डीएम,बीडीओ व अन्य। |
इसी क्रम में डी एम ने कुल 67 कोरेंटीन किये गये प्रवासियों के बीच जॉबकार्ड का वितरण किया ।जिसमें कुशल और अकुशल मजदूरों को भी शामिल कर जॉबकार्ड बनाने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया। इस क्रम में इन्होने कोरेंटाईन केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जॉंचकर एक एक सुविधाओं को देखा। जहाँ नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी ।इसके साथ इन केंद्रों पर कोरेंटीन किये गये लोगों से बातें कर उनकी समस्याओं को सुना एवं इसे दूर करने का निर्देश देते हुए सभी प्रवासी मजदूरों के आधार नम्बर लेने की बात डीएम ने कही ताकि डीबीटी के माध्यम से सभी के खाते में रुपये डालें जाए साथ ही डीएम ने क्वारनटिन में रह रहे मजदूरों से कौन क्या काम जानता है रिकॉर्ड पंजी में रखने की बात कहीं ताके उसे उसके अनुसार कार्य मिल सके आदि कई महत्त्वपूर्ण निर्देश डीएम ने दिए। इस दौरान डी एम के साथ किशनगंज डी डी सी एम .राम ,बीडीओ पूरन साह ,सी ओ अरुण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments