Breaking News: भारतीय सीमा से सटे नेपाली गॉंव में हाथियों ने पटक पटककर एक युवक को मौत के घाट उतारा । kishanganj Times
May 25, 2020
भारतीय सीमा से सटे नेपाली गॉंव में हाथियों ने पटक पटककर एक युवक को मौत के घाट उतारा।
(अभी अभी शाम की घटना )
लालमाटी ,सीमा पीलर सं.140 /13 से सटे गांव की घटना ।
शशिकांत झा
किशनगंज (बिहार )- भारत नेपाल सीमा से बिल्कुल सटे नेपाली गॉंव में हाथियों ने पैरों से कुचलकर एक नौजवान को उतारा मौत के घाट ।जबकि अभी लाश लाने के क्रम में ग्रामीणों को गुस्सैल हाथियों ने खदेड़ा और मृतक को सूढ़ में लपेट उठा उठाकर पटकने का दिल दहलाने बाला सीन जारी है ।भारत सहित नेपाली गॉंव में अभी अफरातफरी का माहोल कायम है ।
घटना कुछ हीं घंटे पहले की है ,जब जिले के सिंघीमारी पंचायत( दिघलबैंक)की है ।जहाँ के आखरी छोर पर बसे डाकूपाड़ा गॉंव से महज कुछ हीं मीटर की दूरी पर नेपाली क्षेत्र के सुगोदू टोला लालमाटी में यह घटना हुई है ।कहा जाता है कि भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 140 /13 के समीप लालमाटी (आदिवासी) टोला के निकट मक्के के खेत़ों में दो जंगली हाथियों ने घूसकर मक्कों को खाने एवं रौंदने लगे ।इसे देखने गॉंव बाले बड़ी संख्याओं में यहाँ आ गये ।जहाँ खड़े सिंघीमारी के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने सबों को रोकना चाहा ।पर तब तक देर हो चुकी थी एवं पक्काबाड़ी सिंघीमारी का एक आदिवासी युवक करण मूर्मू (33) पिता गुदवा मूर्मू इन हाथियों की गिरफ्त में आ चुका था।
मत युवक करण मूर्मू
जहाँ हाथियों ने इसे पटक पटककर कुचल दिया ।जिससे करण की मौके पर हीं मौत हो गई ।जब परिजन रोते चिल्लाते लाश उठाने गये तो हाथियों ने लोगों पर हमला बोलते लाश को उठाकर पटकने लगा ।फिलवक्त सीमाओं के दोनों ओर अफरातफरी का माहोल बना हुआ है ।खबर लिखे जाने तक किसी भी बचावदल के घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना नहीं मिल पायी है ।
1 Comments
Good news
ReplyDelete