Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:किशनगंज पुलिस की छापेमारी में अनैतिकता की आड़ में देहव्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़,23 लोग हुए गिरफ्तार। Kishanganj Times

किशनगंज पुलिस की छापेमारी में अनैतिकता की आड़ में देहव्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़,23 लोग हुए गिरफ्तार।


डीएसपी (मु.) अजय कुमार झा एवं किशनगंज थानाध्यक्ष एस.के.यादव द्वारा पूछताछ के क्रम में धराये लोग।


शशिकांत झा
 किशनगंज (बिहार )- किशनगंज पुलिस ने एस पी कुमार आशिष के निर्देश पर ,13 महिलाओं सहित 10पुरुषों को पकड़कर किया अनैतिक व्यापार कराने बाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ ।पकड़ी गई महिलाओं में उक्त अनैतिक व्यापार को चलाने बाली दो महिला भी शामिल है ।उक्त रैकेट भंडाफोड़ मामले में किशनगंज महिला थानाकांड सं .22 /20 दि.11.06 .20 को भा द वि की धाराऐं 341 ,342 ,370 ,372 ,373 ,120 (बी) एवं 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार अधि. तथा 04 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर इन कुल 23 को विधिवत रुप से गिरफ्तार किया गया है ।जिस कांड का वैज्ञानिक तरिके से अनुसंधान कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाऐगा ।*आरोपियों के सम्पत्तियों को जप्त करने का प्रस्ताव भी इस कांड में भेजा जाना तय है।



                   जैसा कि इस तरह के अनैतिक व्यापार कराने की सूचनाऐं किशनगंज एस पी कुमार आशिष को मिली थी ।जहाँ से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई ।जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष किशनगंज श्याम किशोर यादव ,प्रशिक्षु उपाधीक्षक किशनगंज क्रमशः मनीष चन्द्र चौधरी ,मुकेश कुमार ठाकुर ,महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ,पी एस आई पूजा कुमारी ,पल्लवी कुमारी ,विनिता कुमारी ,संजना प्रसाद ,अनुष्का रानी ,खुशबू कुमारी ,पी एस आई धर्मपाल कुमार ,कुणाल कुमार ,महिला सेल की लता ,प्रोमीता ,महिला थाना एवं पिंक पेट्रोलिंग की सिपाहियों को शामिल किया गया ।जबकि विशेषरुप से महिला हेल्पलाइन की शशि शर्मा को भी इस टीम में सम्मिलित किया गया था। जहाँ खगड़ा में किये गये छापेमारी में  उल्लेखित 23 लोगों को अनैतिक कार्यों में संलग्न पाकर रंगे हाथों धर दबोचा गया ।गौरतलब है कि मौका ए वारदात से धराये महिलाओं एवं पुरुषों में निजी कोई भी सम्वंध नहीं पाया गया ।फिर भी आपत्तिजनक स्थितियों में इनका पकड़ा जाना कथित अनैतिकताओं पर से पर्दा हंटा दिया ।पकड़ाई चार औरतों ने छापेमारी के बाद स्पष्ट किया है कि -उन्हें मारपीट कर जबरन गलत धंधा कराया जाता था ,एवं एवज में ग्राहकों से मोटी रकम की वसूली भी की जाती थी ।इस क्रम में सूचना के मुताविक गिरफ्तार संचालिका (मकान मालकिन )1:- मनीषा ,2:- रंजना ,3:--क्यूम को विधिवत गिरफ्तार किया गया ,जहाँ से कोण्डम सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए है ।बताते चलें कि धराये तीनों लोग पूर्व से आदतन अपराधी है ।जिसमें से मो. क्यूम पिता मो.हसीब का पूर्व से अपराधिक ईतिहास भी रहा है ।इनके विरुद्ध किशनगंज थानाकांड सं. 43 /14 में भा द वि एवं अनैतिक व्यापार अधिनियम में आरोप पत्र दाखिल है ।जबकि रंजना पति पप्पू मास्टर ,महिला थानाकांड 54/12 में इन्हीं धाराओं के अन्तर्गत आरोपित हैं एवं आरोप पत्र माननीय न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है ।इस प्रकार किशनगंज में इन आदतन अनैतिक व्यापार के धंधों के संचालकों की सम्पत्तियों को जप्त करने सम्वंधी प्रस्ताव भेजे जाने की चर्चाओं से इनकी कमर टूटने में कहीं से कमी नहीं रह जाऐगी ।

Post a Comment

2 Comments

  1. माछमारा नहीं हाथीपट्टी खगड़ा होगा
    गलत स्थाश का नाम लिखे

    ReplyDelete
  2. माछमारा नहीं हाथीपट्टी खगड़ा होगा
    गलत स्थाश का नाम लिखे हैं

    ReplyDelete