फायनेंस कम्पनियों के द्वारा जबरन वसूली पर रोक लगने को लेकर धरना,प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी बहादुरगंज को ज्ञापन सोंपा।
किशनगंज (बिहार)- जिले मे फाईनान्स कम्पनियों के द्वारा ऋण वसूली के विरुद्ध समाजिक संगठन ने प्रखंड परिसर में किया धरना प्रदर्शन। जिसमें माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के द्वारा चलाये जा रहे ग्रुप लोन की किश्तें जबरन वसूली के विरुद्ध शुक्रवार को बहादुरगंज प्रखण्ड परिसर मे सीतागाछी, समेसर निवासी समाजसेवी रमीज रजा ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके तहत शिष्टमंडल में शामिल ठाकुरगंज विधानसभा भावी प्रत्याशी असद इकबाल, समाजसेवी संतोष कुमार चौधरी, समाजसेवी नफीस हैदर, आई एच आरजू साहब, अतहर इमाम साहब, रियाज राही,पम्मी बेेगम, तसव्वूर राही ने अंचलाधिकारी से भेंटकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। फलस्वरूप अंचलाधिकारी बहादुरगंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलडीएम किशनगंज को इसकी जानकारी दी।
एलडीएम किशनगंज के इस आश्वासन पर कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जून माह के अंत तक कोई भी सरकारी/गैरसरकारी बैंकिंग संस्था इस तरह से जबरन ऋण वसुल नहीं सकती है, इस धरना को फिलहाल रोक दिया गया है। क्षेत्र में जहाँ कहीं भी इस वजह से आमजनों को परेशान किया जा रहा हो, तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जा सकती है ताकि इसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। धरने में जिले के विभिन्न प्रखण्डों के समाजसेवियों की भी उपस्थिति रही।
किशनगंज (बिहार)- जिले मे फाईनान्स कम्पनियों के द्वारा ऋण वसूली के विरुद्ध समाजिक संगठन ने प्रखंड परिसर में किया धरना प्रदर्शन। जिसमें माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के द्वारा चलाये जा रहे ग्रुप लोन की किश्तें जबरन वसूली के विरुद्ध शुक्रवार को बहादुरगंज प्रखण्ड परिसर मे सीतागाछी, समेसर निवासी समाजसेवी रमीज रजा ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके तहत शिष्टमंडल में शामिल ठाकुरगंज विधानसभा भावी प्रत्याशी असद इकबाल, समाजसेवी संतोष कुमार चौधरी, समाजसेवी नफीस हैदर, आई एच आरजू साहब, अतहर इमाम साहब, रियाज राही,पम्मी बेेगम, तसव्वूर राही ने अंचलाधिकारी से भेंटकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। फलस्वरूप अंचलाधिकारी बहादुरगंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलडीएम किशनगंज को इसकी जानकारी दी।
एलडीएम किशनगंज के इस आश्वासन पर कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जून माह के अंत तक कोई भी सरकारी/गैरसरकारी बैंकिंग संस्था इस तरह से जबरन ऋण वसुल नहीं सकती है, इस धरना को फिलहाल रोक दिया गया है। क्षेत्र में जहाँ कहीं भी इस वजह से आमजनों को परेशान किया जा रहा हो, तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जा सकती है ताकि इसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। धरने में जिले के विभिन्न प्रखण्डों के समाजसेवियों की भी उपस्थिति रही।
0 Comments