Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज, CTET: पहले तो परीक्षा ,अब हो रही है अग्नि परीक्षा ।"फैसला सरकार का"?

Ctet: पहले तो परीक्षा ,अब हो रही है अग्नि परीक्षा, "फैसला सरकार का"?

एकदिवसीय धरना देते ctet अभ्यर्थी।

मेहनत मजदूरी कर पढ़ लिखकर परीक्षा में सफल देश के नौनिहाल बेहाल होकर सड़कों पर बैठ नौकरी की भीख मांगने पर अड़े हैं ।रोजगार पाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।

 किशनगंज:-  बिहार में चल रहे शिक्षक नियोजन में भाग लेने हेतु दिसम्बर 2019 में पास ctet अभ्यर्थी अपनी मांग को सरकार तक पहुचाने के लिए लगातार अग्रसर हैं।इसी क्रम में आज किशनगंज में भी यहाँ के अभ्यर्थी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाने हेतु एकदिवसीय अनशन किया।इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक नियोजन अभी रुकी है।


और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार के पत्रांक-07/1192 अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख तक हम सब भी सभी अहर्ता रखते हैं।निदेशक के अनुसार बहाली प्रक्रिया फिर से कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली है।ऐसे में हमे इस नियोजन में शामिल नही कर हमारे साथ अन्याय हो रहा है।अतः हमारी मांग है कि विभाग इसपर संज्ञान लेकर दिसम्बर ctet उतीर्ण अभ्यर्थियों को भी इस नियोजन में भाग लेने का मौका दे।इस मौके पर दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments