कुछ कर गुजरने को चले जो अपनी लकीर पर। दूरियाँ घटती गई कारवां बढ़ता गया।
【किशनगंज पुलिस】
किशनगंज (बिहार )- बिहार पुलिस का सिरमौर्य बनकर उभरी किशनगंज पुलिस अपने प्रेरक और रहवर डी जी पी बिहार के नक्शे कदम पर अपनी खिदमत का अंदाज ए वयां करती मंगलबार को "रास्तों के राहगीरों "की खिदमतों के सफर को तयकर मे आई हेल्प यू का समापन कर दिया ।
बातें बताने की नहीं हकीकतों को लोगों की नज़र करने की कही जा सकती है ।जब बिहार के डी जी पी माननीय गुप्तेश्वर पाण्डेय जी ने डी जी पी बिहार बनने के साथ बिहार पुलिस के पुराने चेहरों को बदलने का सपना देखा था।
कोरोना के प्रति जागरूक करते एस पी एवं उनके सहयोगी।
तब उन्हें इस बात का गुमां नहीं हुआ था कि -उट्ठे तुफानों से नजर मिलाकर ,उनके सपनों को सूवा ए बिहार का छोटा सा जिला ,जहाँ के चमन में दीदावर की शक्ल लिये किशनगंज के एस पी कुमार आशिष उनके सपनों को साकार करते नजर आने लगेंगे ।जिनके बताये रास्तों पर किशनगंज पुलिस के चौकीदारों से लेकर एस डी पी ओ तक कोरोना की कौन कहे बेलगाम क्रूर अपराधियों सहित किशनगंज की अमन परस्त सीधे साधे लोग भी इनके कायल हो जाऐंगे ।अभी काफी दिन नहीं बीते होंगे ,जब पुलिस को हिकारत की नजरों से देखने बाले इसी किशनगंज के लोगों ने कुमार आशिष जिन्दावाद और किशनगंज पुलिस जिंदावाद के नारों के बीच फूलों की बरसात करने में लगे हैं।
हालातों को वयां करने के लिए लफ्जों के दम और कलमों की स्याहिंयां भी कम पड़ने लगी है ।पर किशनगंज पुलिस है कि मानती नहीं ,रोज लोगों की खिदमतों की नई इवारतों को लिखते हुए सूवा ए बिहार की कौन कहे पूरे हिंदुस्तान में *बिहार पुलिस के नाम का डंका पीटती जा रही है *।जहाँ किशनगंज पुलिस ने अपने हरदिल अज़ीज रहवर एस पी कुमार आशिष के नेतृत्व को जिम्मेंदारियों के साथ सम्हालते हुए 15 दिनों तक एन एच 31 से गुजरने बालों की सेवा में दिन रात एक कर दिये ।जहाँ इनके साथ हमसफर की भूमिकाओं में रेडक्रास सोसाईटी के सचिव मिक्की साहा भी लगे थे ।कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के लिए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सावधानियों का सबक सिखाती पुलिस गांव गांव ,शहर शहर तक का सफर तय कर रही थी।
मे आई हेल्प यू काऊंटर पर स्वयं सहयोग करते एस पी किशनगंज।
तो जिला पुलिस के मुखिया कुमार आशिष अपने एस डी पी ओ जावेद अनवर अंसारी ,डी एस पी (मु.)अजय कुमार झा ,एस एच ओ सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ,पु.नि.मनीष कुमार ,ईरशाद आलम,सुनील कुमार पासवान (मेजर साहब) और जांवाज किशनगंज पुलिस के जवानों को संग लिए 'मे आई हेल्प यू ' कार्यक्रम के समापन में मौजूद रहे ।जहाँ मुख्यरूप से सुमित कुमार साहा ,इन्द्रजीत ,सौरभ कुमार ,रंजीत कुमार सिंह ,राकेश कुमार ,अजय कुमार सिंह ,एवं संतोष कुमार दास सहित अन्य गणमान्य भी इस मौके के गवाह बने थे।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
【किशनगंज पुलिस】
मे आई हेल्प यू काऊंटर पर लोगों की सेवा में किशनगंज पुलिस। |
किशनगंज (बिहार )- बिहार पुलिस का सिरमौर्य बनकर उभरी किशनगंज पुलिस अपने प्रेरक और रहवर डी जी पी बिहार के नक्शे कदम पर अपनी खिदमत का अंदाज ए वयां करती मंगलबार को "रास्तों के राहगीरों "की खिदमतों के सफर को तयकर मे आई हेल्प यू का समापन कर दिया ।
बातें बताने की नहीं हकीकतों को लोगों की नज़र करने की कही जा सकती है ।जब बिहार के डी जी पी माननीय गुप्तेश्वर पाण्डेय जी ने डी जी पी बिहार बनने के साथ बिहार पुलिस के पुराने चेहरों को बदलने का सपना देखा था।
कोरोना के प्रति जागरूक करते एस पी एवं उनके सहयोगी।
तब उन्हें इस बात का गुमां नहीं हुआ था कि -उट्ठे तुफानों से नजर मिलाकर ,उनके सपनों को सूवा ए बिहार का छोटा सा जिला ,जहाँ के चमन में दीदावर की शक्ल लिये किशनगंज के एस पी कुमार आशिष उनके सपनों को साकार करते नजर आने लगेंगे ।जिनके बताये रास्तों पर किशनगंज पुलिस के चौकीदारों से लेकर एस डी पी ओ तक कोरोना की कौन कहे बेलगाम क्रूर अपराधियों सहित किशनगंज की अमन परस्त सीधे साधे लोग भी इनके कायल हो जाऐंगे ।अभी काफी दिन नहीं बीते होंगे ,जब पुलिस को हिकारत की नजरों से देखने बाले इसी किशनगंज के लोगों ने कुमार आशिष जिन्दावाद और किशनगंज पुलिस जिंदावाद के नारों के बीच फूलों की बरसात करने में लगे हैं।
किशनगंज थानाध्यक्ष के साथ कोरोना वरियर्स टीम। |
हालातों को वयां करने के लिए लफ्जों के दम और कलमों की स्याहिंयां भी कम पड़ने लगी है ।पर किशनगंज पुलिस है कि मानती नहीं ,रोज लोगों की खिदमतों की नई इवारतों को लिखते हुए सूवा ए बिहार की कौन कहे पूरे हिंदुस्तान में *बिहार पुलिस के नाम का डंका पीटती जा रही है *।जहाँ किशनगंज पुलिस ने अपने हरदिल अज़ीज रहवर एस पी कुमार आशिष के नेतृत्व को जिम्मेंदारियों के साथ सम्हालते हुए 15 दिनों तक एन एच 31 से गुजरने बालों की सेवा में दिन रात एक कर दिये ।जहाँ इनके साथ हमसफर की भूमिकाओं में रेडक्रास सोसाईटी के सचिव मिक्की साहा भी लगे थे ।कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के लिए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सावधानियों का सबक सिखाती पुलिस गांव गांव ,शहर शहर तक का सफर तय कर रही थी।
मे आई हेल्प यू काऊंटर पर स्वयं सहयोग करते एस पी किशनगंज।
तो जिला पुलिस के मुखिया कुमार आशिष अपने एस डी पी ओ जावेद अनवर अंसारी ,डी एस पी (मु.)अजय कुमार झा ,एस एच ओ सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ,पु.नि.मनीष कुमार ,ईरशाद आलम,सुनील कुमार पासवान (मेजर साहब) और जांवाज किशनगंज पुलिस के जवानों को संग लिए 'मे आई हेल्प यू ' कार्यक्रम के समापन में मौजूद रहे ।जहाँ मुख्यरूप से सुमित कुमार साहा ,इन्द्रजीत ,सौरभ कुमार ,रंजीत कुमार सिंह ,राकेश कुमार ,अजय कुमार सिंह ,एवं संतोष कुमार दास सहित अन्य गणमान्य भी इस मौके के गवाह बने थे।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
0 Comments