Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में लगे पौधे ,डीएम और एसपी ने की शुरुआत। kishanganj times

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में लगे पौधे,डीएम और एसपी ने की शुरुआत।
शशिकांत झा की कलम से।


आम्रपाली आम का फलदार दरख्त लगाते एसपी कुमार आशिष।
किशनगंज (बिहार )- मैं कल्पबृक्ष हूँ ,पंचतत्व हूँ ,हूँ तेरा आवरण,रख गोद में मुझे शिशु सा ,मैं हूँ पर्यावरण विवेक की लिखी इस कविता का चरित्र चित्रण करते आज "विश्व प्रर्यावरण दिवस "पर किशनगंज के एस पी ने लगाये फलदार पेड़ ।जहाँ से पर्यावरण को बचाकर ,जीवन बचाने का संदेश जिलावासियों को दिया।
     हलांकि इस मौके पर जिले के समाहरणालय में डी एम आदित्य प्रकाश ने भी पौधारोपन कर लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी ।जिसका अनुशरण करते जिले के सभी महकमों में पेड़ लगाओ ,जीवन बचाओ का अभियान चला ।इस अवसर पर आम्रपाली आम के पेड़ को लगाते समय एस पी कुमार आशिष की मुखाकृति शायद इशोपनिषद मंत्र जड़ चेतन प्राणियों बाली यह समस्त श्रृष्टि परमात्मा से व्याप्त है।

 आदर्श पब्लिक स्कूल में पौधा रोपन करते बीडीओ,थानाध्यक्ष व अन्य।

मनुष्य इसके पदार्थों का आवश्यकतानुसार भोग करे ,परन्तु "यह सब मेरा नहीं है "भाव के साथ उनका संग्रह न करे "के मंत्रों का स्मरण कर रहे थे ।जैसा कि पर्यावरण को हानियाँ पहुंचाकर आज हम पेड़ों को नष्ट करते जा रहे हैं ।प्रकृति के विपरीत हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण प्राकृतिक विपदाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है ।जिसके कारण समय पर मौनसून का आना ,पर गाछ बृक्षों के कट जाने से इससे ना टकड़ा कर बर्षा की कमी भी इसी का कारण मानी जाती है ।आक्सीजन की कमियाँ तरह तरह की बीमारियों, महामारियों एवं प्राकृतिक आपदाओं का कारण बनती जा रही है ।जिसे लेकर आज पूरे जिले के सरकारी ,गैरसरकारी संस्थानों सहित अन्य जगहों पर पर्यावरण बचाने की मुहिम पेड़ लगाकर चलाई गयी ।वहीं बहादुरगंज बी डी ओ जुल्फेकार आदिल ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह तथा आदर्श पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने मिलकर पौधा लगाया।

Post a Comment

0 Comments