Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:जिप प्रतिनिधि की मेहनतों ने लाई रंग,मेडिकल टीम पहुंची जांच के लिए डोहर ।

जिप प्रतिनिधि की मेहनतों ने लाई रंग ।मेडिकल टीम पहुंची जांच के लिए डोहर। 

डोहर (बहादुरगंज ) में जांच के लिए पहुंची टीम । 

किशनगंज (बिहार)- हाथ थामा है तो भरोसा रखना,डूब जाऊ़ंगा तेरी खातिर ,पर तूझे डूबने नहीं दूंगा।
   जिले के आसमां में चमकता एक उभरता सितारा,जो पानी -बरसात ,अगलग्गी - कुदरती आफतें और कोरोना जैसे जानलेवा वायरसों से वेपरवाह होकर लोगों की खिदमतों में रहकर भी दिन रात से अंजान है ।फिर किसी की मैयत हो या योमे पैदाइश का जश्न ,जलसा या फिर दीन ईमान की तकरीरें ,इन खास मौकों पर एक शख्स नजर जरुर आता है ।जिसे लोग "इमरान"के नाम से जानने लगे हैं ।जिसके मायने हिंदी में है राशि ,राशिफल।अभी अभी इमरान ने डोहर के एक कोरेंटीन सेन्टर से मिले कोरोना पोजेटिव को लेकर ,वहां रह रहे सभी के जांच की गुहार लेकर किशनगंज डी एम आदित्य प्रकाश के दरबार में पहुंचे ।जहाँ अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया ।फिर क्या था ,किसी ने लोगों को इस वायरस से बचाने की पहली बार लगाये गुहार पर डी एम ने पूरी मेडिकल टीम बना दी ।और उसे डोहर जाकर जांच का आदेश दिया ।जहां पर किशनगंज के सी एस डॉ.श्रीनंदन ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ.रिज़वाना तब्बसुम ,डी पी एम डॉ.मोनाजिम ,डॉ .कविन्द्र एवं इनकी मेडिकल टीमें यहाँ 75 प्रवासियों का जांच के लिए सैम्पल लिया ।हलांकि इन सारे लोगों की पहली जांच में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये ।पूरी सुरक्षा के साथ सैम्पलिंग के वक्त केंद्र प्रभारी ,बिजय कुमार सिंहा ,मो.सफीक ,शॉ रेज़ा ,मास्टर आजाद ,आनंद ,पुलिस पदाधिकारी राम जयपाल यादव सहित अन्य चिकित्सक एवं चौकीदार ,दफादार मौजूद थे।


इस दौरान ये बातें उभर कर सामने आई कि -जांच पूरी कर सिमटोमेटिक प्रवासियों का सैम्पलिंग किया जाऐगा ।तथा निरोग प्रवासियों को 07दिनों के कोरंटाईन के बाद प्रमाणपत्र देकर घर भेजा जाऐगा ।गौरतलब है कि पिछले दिनों इस कोरेंटीन सेन्टर से पोजेटिव व्यक्ति के मिलने से चारो तरफ हाहाकार मच गया था ।जिससे वायरस के फैलाव को लेकर सभी डरे सहमें थे ।पर इस केन्द्र पर रह रहे प्रवासियों की चिंता किसी को नहीं हुई और इमरान ने अपनी कोशिशों से जांच करवाई।

Post a Comment

0 Comments