मुख्यमंत्री ने बिहार को देश के पहले सौ बेड बाले 'पीकू' का तोहफा दिया।
किशनगंज (बिहार)- सूवा ए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने देश के पहले सौ बेड बाले पेडेट्रिक इन्टेंसिव केयर यूनिट वार्ड की शुरुआत के साथ बिहारबासियों को दिया नायाव तौहफा।
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार और जापानी इन्सेफेलाइटिस पिड़त रोगियों के लिए एस के एम सी एच में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लिए 542.10 कड़ोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए ,83.38 कड़ोड़ की योजनाओं का जनहित में लोकार्पण भी किया ।एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ,बिहार सरकार ने इस आशय की जानकारियां साझा की है ,जो निम्न प्रकार से है ---
किशनगंज (बिहार)- सूवा ए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने देश के पहले सौ बेड बाले पेडेट्रिक इन्टेंसिव केयर यूनिट वार्ड की शुरुआत के साथ बिहारबासियों को दिया नायाव तौहफा।
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार और जापानी इन्सेफेलाइटिस पिड़त रोगियों के लिए एस के एम सी एच में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लिए 542.10 कड़ोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए ,83.38 कड़ोड़ की योजनाओं का जनहित में लोकार्पण भी किया ।एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ,बिहार सरकार ने इस आशय की जानकारियां साझा की है ,जो निम्न प्रकार से है ---
0 Comments