Kishanganj-बिहार में कोरोना के आज एकसाथ 749 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13725 हो गई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को अररिया में 8, अरवल में 12, औरंगाबाद में 7, बाँका में 5, बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, भोजपुर में 2, बक्सर में 14, दरभंगा में 8, पटना में 237, पूर्वी चंपारण में 8, गया में 15, गोपालगंज में 61, जमुई में 6, जहानाबाद में 18, कैमूर में 6, खगड़िया में 14, किशनगंज में 8, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 17, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 17, नालंदा में 36, पूर्णिया में 22, रोहतास में 7, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 8, शिवहर में 2, सीवान में 20, सुपौल में 13, वैशाली में 3 और पश्चिमी चंपारण में 1 संक्रमित मरीज की पहचान की गई।
वही राजधानी पटना में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 से 16 जुलाई तक शहर को फिर से लॉकडाउन कर दिया है। डीएम कुमार रवि ने सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश बुधवार को जारी किया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व निजी कार्यालय, धार्मिक स्थान आदि बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
0 Comments