किशनगंज (बिहार)- बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में करीब 90 हजार से अधिक शिक्षकों के पद पर नियोजन की अग्रेतर कार्रवाई पर शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए राज्य की सभी नियोजन इकाइयों को मेधा सूची निर्माण आदि पर रोक लगाने का आदेश दिया है। एनआईओएस (NIOS) द्वारा 18 माह का सेवाकालीन डीईएलएड (D.el.ed) कोर्स करने वाले एवं टीईटी (TET)-सीटीईटी (STET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन 14 जुलाई तक लिए जाएंगे लेकिन उसके आगे की प्रक्रिया स्थगित रहेगी।
0 Comments